img-fluid

भेल क्षेत्र में झुग्गी वालों को पट्टे दिलाना चाहते हैं विश्वास और कृष्णा

March 14, 2023

  • ऊर्जा मंत्री ने कहा भेल एरिया की निजी कॉलोनियों में बिजली देने बनाये योजना

भोपाल। प्रदेश में चुनाव से पहले गरीबों को पट्टा बांटने का कार्यक्रम हर बार चलता है। अब वोट बैंक के लिए नेताओं ने राजधानी के सबसे रिजर्व एरिया भेल को भी निशाने पर ले लिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं नरेला क्षेत्र के विधायक विश्वास सारंग ने भेल क्षेत्र में सालों से रह रहे झुग्गी वालों को पट्टा देने का ऐलान किया है। गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने भी इसका समर्थन किया है। भाजपा के देानों नेताओं ने भेल क्षेत्र के रहवासियों की बिजली समस्या को लेकर बुलाई गई बैठक में यह बात कही। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बीएचएल (भेल) क्षेत्र में स्थित आवासीय कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भेल और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मिलकर रास्ता निकालें।



तोमर ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी इस क्षेत्र बिजली की अधो-संरचना में होने वाले व्यय की कार्य-योजना और प्राक्कलन बनायें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चर्चा करने के लिए 15 दिन बाद फिर बैठक की जायेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि भेल क्षेत्र में जो रहवासी वर्षों से रह रहे हैं, उन्हें जमीन के पट्टे देने की कार्यवाही की जाएगी। इस क्षेत्र में लगभग 5500 झुग्गियाँ हैं। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि रहवासियों की समस्या के मद्देनजर शीघ्र हल निकलना चाहिए। श्रीमती गौर ने कहा कि यहाँ की बिजली कटौती जल्द बंद की जाए। एम.डी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि भेल क्षेत्र की जमीन का राजस्व भूमि में परिवर्तित होने पर यहाँ बिजली अधो-संरचाना का निर्माण और विद्युत प्रदाय किया जा सकेगा। सचिव ऊर्जा एम.आर. रघुराजन, भेल के कार्यपालक निदेशक विनय निगम, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

प्रदेश में अतिक्रमण की चपेट में 'धरोहर'

Tue Mar 14 , 2023
स्मारकों पर पहली बार कैग रिपोर्ट पेश भोपाल। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने मप्र में ऐतिहासिक महत्व के किला, बावड़ी, स्मारकों के रख-रखाव के दावों की पोल खोल दी है। कैग ने विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में खुलासा किया है कि प्रदेश की 64 स्मारकें अतिक्रमण की चपेट में हैं। जिनमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved