• img-fluid

    थाईलैंड में आज विश्व हिंदू सम्मेलन, RSS प्रमुख मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन

  • November 24, 2023

    बैंकॉक (Bangkok)। थाईलैंड (Thailand ) में आज तीसरे विश्व हिंदू सम्मेलन (Vishwa Hindu Sammelan) का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat ) करेंगे। सम्मेलन में विचारक, कार्यकर्ता और नेता दुनियाभर में हिंदुओं के सामने आने वाले मुद्दों, चुनौतियों पर विचार रखेंगे और हल तलाशेंगे। अतिथियों की लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का भी नाम शामिल है।

    चार साल में एक बार होने वाले इस सम्मेलन के तीसरे संस्करण के लिए जयस्य आयतनम धर्मः (Jayasya Aayatanam Dharma:) को ध्येय वाक्य रखा गया है, जिसका अर्थ होता है धर्म, विजय का निवास होगा। सम्मेलन के तहत मूल्यों, रचनात्मकता व उद्यमशीलता की भावना को जताने के लिए सात समानांतर सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।


    कार्यक्रम की आयोजन टीम के सदस्य समीर पांडा ने कहा, समानांतर सम्मेलन दुनियाभर में हिंदुओं के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों और उन्हें बहादुरी से कैसे एड्रेस किया जाए, इस पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माता अमृतानंदमयी, योगेन्द्र गिरि जैसे आध्यात्मिक नेता, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह, श्रीधर वेम्बू, नरेंद्र मुरकुम्बी, लेखक विक्रम संपत, वैज्ञानिक आनंद रंगनाथन समेत उद्यमी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, केन्या, ऑस्ट्रेलिया, सूरीनाम, जर्मनी, न्यूजीलैंड और थाईलैंड जैसे देशों के राजनीतिक और व्यापारिक नेताओं के भी सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है. WHC का पहला आयोजन 2014 में दिल्ली में और 2018 में शिकागो में आयोजित किया गया था।

    पांडा ने कहा, डब्ल्यूएचसी सभी हिंदू नेताओं, एक्टिविस्ट्स, विचारकों और प्रभावशाली लोगों को एक साथ आने और एक आम दृष्टिकोण की दिशा में काम करने में सक्षम बनाता है. व्यापक आम भलाई के लिए एक-दूसरे को जोड़ने, साझा करने, विचारों और प्रेरित करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है।

    Share:

    पीएम मोदी ने की राजेश पायलट का जिक्र कर गुर्जरों को साधने की कोशिश, सचिन ने दिया ये जवाब

    Fri Nov 24 , 2023
    जयपुर (Jaipur) । राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) के अंतिम चरण में पीएम मोदी (PM Modi) ने लगातार अपनी सभाओं में राजेश पायलट (Rajesh Pilot) का जिक्र कर गहलोत-पायलट (Gehlot-Pilot) में क्लेश को फिर तूल दे दिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राजेश पायलट को अपमानित किया। उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved