इंदौर: इंदौर में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की बैठक हुई इसमें लव जिहाद का मुद्दा छाया रहा. परिषद ने बैठक में दो अहम प्रस्ताव पारित किए. इसमें शोक प्रस्ताव और मजहबी कट्टरता की चुनौती से निपटना शामिल है. वीएचपी ने कहा लव जिहाद को लेकर 7 राज्यों में कानून बना है. इसे बाकी राज्यों और केंद्र सरकार से संशोधन कर पूरे देश में एक जैसा कानून बनाने की मांग की है.
इंदौर में 13 साल बाद विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक के बाद नेता आलोक कुमार ने कहा लव जिहाद से जुड़े विषय पर हमने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है. उन्हें सिखाया कि किस तरह लव जिहाद से जुड़े मामलों में थानों में एफ आई आर दर्ज कराना है और कानूनी लड़ाई लड़नी है. लव जिहाद को लेकर सात राज्यों में कानून बना है. हमने बाकी राज्यों और केंद्र सरकार से इस बारे में कानून बनाने के साथ ही सीआरपीसी और आईपीसी में संशोधन करने को कहा है. इससे पूरे देश में एक जैसा कानून बनाया जा सके.
बीएचपी कार्यकारी अध्यक्ष ने समझाया जिहाद का अर्थ
आलोक कुमार ने कहा लव जिहाद का राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर सामना करना होगा. यह विचारधारा विश्वव्यापी है, समाज को यह कहना होगा कि जिहाद का यह रूप स्वीकार नहीं होगा. आगे कहा हिंदू समाज पर आक्रमण होगा, तो हम भी आत्मरक्षा के अधिकारों का उपयोग करेंगे. इस कट्टरता से निपटने के लिए समग्र नीति बनानी होगी. धर्मांतरण और लव जिहाद के साथ ही मुस्लिम घुसपैठ, गौ हत्या, मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ती जैसे विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव मंजूर हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved