भोपाल। मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय विश्नोई ने आज एक गंभीर बयान देकर पार्टी में हडक़ंप मचा दिया है। विश्नोई ने ट्विटर पर लिखा है कि मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन और विभाग वितरण को लेकर हमारे नेता की बेइज्जती हो रही है। इससे कहीं पार्टी का नुकसान न हो जाए। विश्नोई का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों में लिया जा रहा था, लेेकिन सिंधिया समर्थकों के कारण वे मंत्री नहीं बन पाए। विश्नोई ने इसके पहले कहा था कि विंध्य और महाकौशल की उपेक्षा ठीक नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा था कि सिंधिया समर्थक मंत्री जब तक विधायक न चुन जाएं तब तक उन्हें विभाग नहीं सौंपना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved