मुंबई। खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 11) का 11वां सीजन शुरू होने से पहले इससे जुड़ा बहुत सारा बज फैंस के सामने आ रहा है. शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और 17 जुलाई को इसका पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. शो का हिस्सा बनने जा रहे टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) बीते दिनों अपनी कुछ तस्वीरों के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे. अब उन्होंने इन तस्वीरों के सीक्रेट से खुद ही पर्दाफाश कर दिया है.
View this post on Instagram
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रहे विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने पहले तो निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखकर फैंस काफी कनफ्यूज हो गए. बहुत से लोगों को लगा कि शायद निक्की और विशाल (Nikki and Vishal) के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद जब तक फैंस कुछ समझ पाते तब तक विशाल ने सना खान के साथ भी अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर कर दीं.
View this post on Instagram
उनकी इस हरकत ने फैंस को बुरी तरह से कनफ्यूज कर दिया था और इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला था कि आखिर विशाल ने ऐसा क्यों किया? अब स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने इस सवाल का जवाब दिया है. एक्टर ने कहा, ‘जब मैंने निक्की के साथ तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों ने हमारे बीच कुछ होने के कयास लगाना शुरू कर दिया. तो मुझे लगा कि चलो लोगों को और चिढ़ाता हूं.’
‘…इसीलिए मैंने उसके तुरंत बाद सना मकबूल खान (Sana Maqbul Khan) के साथ भी फोटोज शेयर कर दीं. लेकिन उसके बाद मुझे ऐसे ऐसे कमेंट आने शुरू हो गए कि फिर मैं खुद ही स्ट्रेस में आ गया. फिर मेरी हिम्मत ही नहीं हुई किसी और के साथ तीसरी फोटो शेयर करने की.’ विशाल ने साफ कहा कि हमारे बीच कुछ भी नहीं है. हम तीनों सिंगल हैं. हमने वो तस्वीरें बस यूं ही क्लिक कर ली थीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved