• img-fluid

    Sidharth Shukla के निधन से दो दिन पहले मिले थे विशाल, एक्टर ने आखिरी बार कही थी ये बात

  • September 12, 2021

    मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से हर किसी को गहरा सदमा पहुंचा है. टीवी (TV) से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) तक सिद्धार्थ के निधन ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. वहीं, बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के साथ एक घर में साथ रहने वाले टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह (TV Actor Vishal Aditya Singh) ने सिद्धार्थ संग अपनी आखिरी बातचीत को याद किया है.

    सिद्धार्थ के निधन से 2-3 दिन पहले मिले थे विशाल
    Mid-Day को दिए इंटरव्यू में विशाल आदित्य सिंह ने खुलासा किया कि वो सिद्धार्थ के निधन से 2-3 दिन पहले ही उनसे मिले थे. हालांकि, बिग बॉस 13 में उनके झगड़े के बाद वो बात नहीं कर रहे थे. लेकिन खतरों के खिलाड़ी 11 में विशाल की शानदार परफॉर्मेंस की सराहना करने के लिए सिद्धार्थ ने विशाल का नंबर कहीं से लिया. उन्होंने करीब आधा घंटे तक एक दूसरे से बात की थी. इसके बाद सिद्धार्थ ने मैसेज करके विशाल से मिलने को भी कहा था और वो दोनों इसके बाद फिर एक दूसरे से मिले. लेकिन विशाल को भी नहीं पता था कि वो उनकी सिद्धार्थ संग आखिरी मुलाकात होगी.

    विशाल से सिद्धार्थ ने कही थी ये बात
    विशाल ने कहा, “सिद्धार्थ और मैं बहुत ज्यादा एक दूसरे की तरह थे, जो अपनी ही दुनिया में खुश रहते हैं. हमने बिग बॉस 13 में लड़ाई के बाद बात करनी बंद कर दी थी और फिर मिलने की कोशिश भी नहीं की थी. सिद्धार्थ की मां और बहन ने खतरों के खिलाड़ी में मेरा वॉटर स्टंट देखा था, जिसे मैंने स्विमिंग ना आने के बावजूद भी किया था. सिद्धार्थ ने इसके बाद मेरा नंबर कहीं से लेकर मुझे कॉल करके कहा था, ‘मैं कभी भी ये नहीं कर पाता जो तुमने किया है.”

    विशाल ने आगे कहा, “हमने आधे घंटे बात की. इसके बाद उन्होंने मैसेज करके मुझे मिलने को कहा और हम मिले. सिद्धार्थ से मिलने के 2-3 दिन बाद ही उनके निधन की खबर सामने आ गई, जो बहुत ज्यादा शॉकिंग थी. मैं बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि स्वर्ग में भी सिद्धार्थ वैसे ही रहें, जैसे वो थे. उन्होंने जो मेरे लिए जो किया मैं उसका शुक्रगुजार रहूंगा और ये पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे.”

    Share:

    भारत अब ब्रह्मपुत्र नदी के भीतर बनाएगा 15.6 किमी. दोहरी सुरंग, दिसम्बर से शुरू होगा काम

    Sun Sep 12 , 2021
    नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में चीन से गतिरोध शुरू होने के बाद से भारत (India) पूर्वोत्तर की सीमा तक अपने सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहा है। इसके साथ ही अब मोदी सरकार इसी साल के अंत में दिसम्बर से ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में पानी के भीतर रणनीतिक महत्व की 15.6 किलोमीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved