img-fluid

America में वीजा नियमों में फिर होगा बदलाव

January 28, 2021


ट्रंप के फैसले को बदलेंगे बाइडेन
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1 बी वीजा नियमों में किए गए बदलाव को खारिज करते हुए भारत सहित लाखों विदेशियों को बड़ी राहत प्रदान की है। अब अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति न केवल अपने साथ पत्नी को ला सकेगा बल्कि उसे अमेरिकी नागरिकता भी दिला सकेगा।


 

एच1बी वीजा पर अमेरिका में काम कर रहे प्रोफेशनल्स के जीवन साथी को बड़ी राहत मिली है। ओबामा सरकार की तरफ से उनको वर्क परमिट पर दी गई काम करने की इजाजत पर ट्रंप सरकार ने रोक लगाने का प्रस्ताव दिया था। इसके चलते इन पर पिछले चार साल से उनके काम को लेकर अनिश्चितता की तलवार लटक रही थी। अब बाइडेन सरकार ने ट्रंप के फैसले को खारिज कर दिया है।

74 प्रतिशत आवेदन भारतीयों के
अमेरिका में एच1बी वीजा पर काम करने वाले ज्यादातर प्रोफेशनल भारतीय हैं। वित्त वर्ष 2019 में एच1बी वीजा के 74′ एप्लिकेशन भारतीयों के थे और 11.8 फीसदी आवेदन चीन के नागरिकों की तरफ से आए थे।


विदेशी प्रवासी अब एलियन नहींं नॉन सिटीजन कहलाएंगे
बाइडेन सरकार ने विदेश से आने वाले प्रवासियों यानी एलियंस के लिए एक और काम किया है। उसने उनके लिए नया नाम नॉन सिटीजन करने का प्रस्ताव दिया है।

बच्चों को स्थायी नागरिकता के लिए अलग से आवेदन नहीं
बदलाव के बाद माता पिता को ग्रीन कार्ड मिलने में कितना भी समय लगे लेकिन आवेदन के समय उनके नाबालिग बच्चों को बालिग होने पर अलग से आवेदन नहीं देना होगा।

Share:

साइबेरिया में मिला 40 हजार साल पुराने गैंडे का अवशेष

Thu Jan 28 , 2021
मास्‍को। रूस के साइबेरिया इलाके से बर्फ के बीच 40 हजार साल पुराने वूली गैंडे का विशाल अवशेष मिला है। वूली गैंडे का यह अवशेष याकूतिआन इलाके में पाया गया है, जो हमेशा बर्फ से ढका रहता है। इस अवशेष को अब साइ‍बेरिया के याकूतस्‍क शहर भेज दिया गया है जहां इसका विस्तृत अध्‍ययन किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved