• img-fluid

    Visa ने ‘कार्ड-ऑन-फाइल’ टोकन व्यवस्था सेवा की शुरू, जानिए क्या होगा फायदा

  • October 08, 2021

    नई दिल्ली । हाल ही में जारी आरबीआई गाइडलाइंस (RBI Guidelines) के अनुरूप ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा (VISA) ने गुरुवार को भारत में कार्ड-ऑन-फाइल (Card-on-File) टोकनाइजेशन सर्विस को लॉन्च किया. जसपे (Juspay) के साथ पार्टनरशिप में शुरू की गई कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन सर्विस ग्रोफर्स (Grofers), बिगबास्केट (BigBasket) और मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी.

    कार्ड के बदले टोकन, बदलने वाला है ऑनलाइन शॉपिंग का तरीका
    आरबीआई के हालिया सीओएफ टोकनाइजेशन गाइडलाइंस में वास्तविक कार्ड डेटा को एन्क्रिप्टेड डिजिटल टोकन के साथ बदलना अनिवार्य है. इन डिजिटल टोकन का उपयोग लेनदेन को सुविधाजनक औरऑथेंटिकेट करने के लिए किया जाएगा. इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह संवेदनशील कार्ड डिटेल्स के जोखिम को कम करता है क्योंकि ट्रांजिट में केवल टोकन ही ‘इन-रेस्ट’ और ‘इन-यूज’ चरणों में मौजूद होते हैं.


    ई-कॉमर्स पेमेंट में कंज्यूमर का विश्वास बढ़ने की उम्मीद
    एक्सपर्ट्स का कहना है कि कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन सर्विस के दो मुख्य फायदे हैं – कंज्यूमर और इकोसिस्टम की सुरक्षा और एक बेहतर चेकआउट का अनुभव. इसके अतिरिक्त, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे ई-कॉमर्स पेमेंट में कंज्यूमर का विश्वास बढ़ने की उम्मीद है और एक सुविधाजनक लेनदेन अनुभव सुनिश्चित करने के साथ-साथ कार्ड जारीकर्ताओं को अधिक संख्या में ट्रांजैक्शन को अधिकृत करने की सुविधा प्रदान करता है.

    Share:

    यूपी में डेंगू का कहर, ब्रज में 16 की मौत, मैनपुरी में प्रधान ने दम तोड़ा, आगरा में सात की गई जान

    Fri Oct 8 , 2021
    आगरा। यूपी(UP) में वायरल (Viral)और डेंगू (Dengue) कहर जारी है। ब्रज के जिलों में गुरुवार को 16 लोगों की मौत (16 people died) हो गई। इनमें आगरा (Agra) में सात, फिरोजाबाद (Firozabad) के चार, मथुरा(Mathura) और कासगंज (Kasganj) के दो-दो और मैनपुरी (Mainpuri) का प्रधान शामिल है। आगरा में बरहन के सराय जैराम के 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved