नई दिल्ली। नेपाल, भूटान और मॉरीशस सहित सोलह देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा मुक्त प्रवेश प्रदान करते हैं। राज्यसभा में मंगलवार को यह बात बताई गई। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि 43 देश हैं जो वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं और 36 देश हैं जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा सुविधा प्रदान करते हैं।
मुरलीधरन ने कहा, “ऐसे 16 देश हैं जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त प्रवेश प्रदान करते हैं।” बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनेडा, हैती, हांगकांग एसएआर, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, समोआ, सेनेगल, सर्बिया और त्रिनिदाद और टोबैगो, भारतीय साधारण पासपोर्ट के लिए वीजा मुक्त प्रवेश प्रदान करते हैं।
विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि ईरान, इंडोनेशिया और म्यांमार उन 43 देशों में शामिल थे जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा प्रदान करते हैं। मुरलीधरन ने बताया कि श्रीलंका, न्यूजीलैंड और मलेशिया सहित 36 ऐसे देश हैं जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा की सुविधा प्रदान करते हैं।
मुरलीधरन ने कहा कि सरकार उन देशों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रही है जो वीजा मुक्त यात्रा, वीजा-ऑन-आगमन और ई-वीजा की सुविधा प्रदान करते हैं, ताकि भारतीयों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वीज़ा और वीज़ा संबंधी प्रक्रिया जारी करना संबंधित देश का संप्रभु और एकतरफा निर्णय है, लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए आसान और उदारीकृत वीजा नीति के बारे में मामला नियमित रूप से द्विपक्षीय बैठकों और विदेशी देशों के साथ मंचों पर उठाया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved