• img-fluid

    इंदौर में हर हफ्ते वीजा कैंप, घरेलू पर्यटन में भी इजाफा

  • May 14, 2022


    – हिल स्टेशनों में नहीं मिल रही अब बुकिंग
    – यूएसए के फ्रेश वीजा के लिए भी कतार
    इंदौर।  इंदौर से एक बार फिर पर्यटन (tourism) बढ़ गया है। विदेश के साथ ही देश के हिल स्टेशनों (hill stations) के पर्यटन के लिए मांग इतनी बढ़ गई है कि बुकिंग (booking) तक में परेशानी आने लगी है। विदेश जाने वालों के लिए हर हफ्ते इंदौर में वीजा कैंप (visa camps)  लग रहे हैं तो यूएसए का फ्रेश वीजा पाने वालों की लंबी कतार है।
    कोरोना के बाद अब सब सामान्य होते ही इंदौर से लोगों ने बाहर जाना शुरू कर दिया है। घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। हालत ये है कि इंदौर में यूके और यूरोप के वीजा के लिए हर हफ्ते वीएफएस वीजा कैंप (visa camps) आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंप में हर हफ्ते वीजा के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या 50 के पार है, जिसे देखकर लग रहा है कि एक बार फिर इंटरनेशनल टूरिज्म ट्रैक पर लौट रहा है। ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक अब वीजा के लिए अप्लाय करने वालों में यूके और यूरोप घूमने वाले ज्यादा हैं।


    यूएसए के लिए जल्द इंतजार खत्म होने की उम्मीद
    ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मप्र-छग के चेयरमैन हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि संकेत काफी अच्छे हैं। सभी देशों ने अपने द्वार खोल दिए हैं, लेकिन यूएसए ने अभी फ्रेश वीजा देना शुरू नहीं किया है। यूएसए के फ्रेश वीजा के लिए भी शहर से कई लोग कतार में हैं। फिलहाल यूएसए के पुराने रिन्यूअल वीजा के लिए ड्राप बॉक्स सुविधा ही चालू है। उम्मीद है कि जल्द ही यूएसए फ्रेश वीजा के लिए डेट्स खोलेगा और पर्यटन पर इसका अच्छा प्रभाव नजर आएगा।


    घरेलू पर्यटन को लेकर भी उत्साह
    इसी बीच घरेलू पर्यटन (tourism)  की बात करें तो बढ़ती गर्मी के बीच लोगों ने उत्तर भारत की ओर रुख करने का मन बनाया है। इसी महीने के शुरू से अगले महीने के शुरुआती हफ्ते तक शहर से कई लोगों ने हिल स्टेशनों (hill stations) में बुकिंग कराई है। कश्मीर लोगों की पहली पसंद बना है। ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक हालत ये है कि उत्तर भारत के कई हिल स्टेशनों में अब होटल्स में बुकिंग तक नहीं मिल रही है। जिन्होंने पहले बुकिंग (booking)  करा ली है, वही फायदे में हैं। लोग परिवार के साथ यहां पहुंच रहे हैं।

    Share:

    कई पढ़े-लिखे वीडियो लोड कर रुपए कमाने के चक्कर में ठगाए, दो धराए

    Sat May 14 , 2022
    इंदौर। पलासिया पुलिस (Palasia Police) ने एक चिटफंड कंपनी के कर्ताधर्ताओं को गिरफ्तार किया। ठगोरों ने वीडियो अपलोड (video upload) की एप्लीकेशन लोड करने का झांसा देकर कई पढ़े-लिखे लोगों के साथ करोड़ों की जालसाजी की। पलासिया पुलिस ने बताया कि दीपेश पिता मुरलीलाल तिवारी निवासी खजराना सहित कई लोगों की शिकायत पर 7 मिलियन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved