img-fluid

VI का धमाकेदार Plan, कम कीमत में पाएं दो महीने तक रोज 4GB इंटरनेट और कई Benefits

October 08, 2021

नई दिल्ली: Vodafone Idea के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जिसके सामने Jio और Airtel के प्लान भी पिछड़ते दिखते हैं. Vi का यह प्लान पूरे 56 दिन की वैलिडिटी देता है और रोज ज्यादा डाटा पेश करता है. इसके अलावा वीकेंड रोलओवर डाटा, बिंज ऑल नाइट जैसी सुविधाएं भी हैं. अगर इस प्लान की तुलना जियो और एयरटेल के प्लान से की जाए, तो यह उनसे शानदार है.

Vodafone Idea का 499 रुपये वाला Plan
Vodafone Idea के 499 रुपये वाले Plan में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जहां यूजर्स को प्रतिदिन 4GB डाटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा Vi Movies और TV का एक्सेस मिलता है.

अतिरिक्त लाभ की बात की जाए, तो प्लान में बिंज ऑल नाइट (Binge all-night) और वीकेंड डेटा रोलओवर (Weekend data rollover) जैसी सुविधाएं मिलती हैं. बिंज ऑल नाइट में यूजर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Jio का 444 रुपये वाला Plan
Reliance Jio के 444 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. साथ ही Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Airtel का 449 रुपये वाला Plan
Airtel के 449 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में भी यूजर्स को रोज 2GB डाटा मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इसके अलावा बाकी बेनिफिट्स की बात करें, तो प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, Airtel XStream और Wynk Music का फ्री एक्सेस मिलता है.

Share:

देवर ने मजाक में कह दी ऐसी बात, सुनकर भाभी ने जोर से पकड़ लिया कान

Fri Oct 8 , 2021
डेस्क: घर में अगर देवर और भाभी (Devar Bhabhi) की जोड़ी मौजूद है तो दोनों के बीच हंसी-मजाक वाली बात अक्सर सुनने को मिलती है. देवर और भाभी के बीच का रिश्ता बिल्कुल अनोखा होता है, क्योंकि इस रिश्ते में भाई-बहन और मां-बेटे वाला इमोशन भी देखने को मिल जाता है. दोनों ही आपस में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved