img-fluid

राजस्‍थान में लंपी वायरस का कहर, अब तक 18 हजार पशुओं की मौत, CM ने बुलाई बैठक

August 16, 2022

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को राज्य में तेजी से पैर पसार रहे लम्पी त्वचा रोग (Lumpy skin disease) की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य के लगभग 15 जिलों में पशुओं में लम्पी त्वचा रोग फैल गया है. फिलहाल उन्होंने इस दौरान लम्पी चर्म रोग की रोकथाम में तेजी लाने पर जोर दिया है.

सीएम अशोक गहलोत ने लम्पी त्वचा रोग (lumpy skin disease) की रोकथाम के लिए सभी जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर बिना टेंडर के दवा खरीदने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि अभी तक 4,24,188 जानवर लम्पी त्वचा रोग के वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अबतक 18,462 जानवरों की मौत हो चुकी है.

मृत्यु दर में आई कमी
समीक्षा बैठक के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पशुओं में फैल रहे लम्पी त्वचा रोग संक्रमण को काबू करने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है. जिसके नतीजतन राज्य में संक्रमण और मृत्यु दर में कमी आई है. उनका कहना है कि राज्य सरकार लम्पी त्वचा रोग के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है.



जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
अशोक गहलोत ने बीमारी को लेकर अधिकारियों को जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं इस घातक बीमारी से मरने वाले गोवंश के शवों के समुचित निस्तारण के संबंध में जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उनका कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए गौशालाओं की साफ-सफाई, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव, फॉगिंग की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.

मक्खियों और मच्छरों के कारण फैल रहा संक्रमण
इसी बीच केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Union Minister Purushottam Rupala) ने भी राज्य को मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि लम्पी त्वचा रोग संक्रमण (Lumpy skin disease infection) का मक्खियों और मच्छरों के कारण फैल रहा है. जिससे जानवरों को बुखार आने के साथ ही शरीर की त्वचा पर गांठ बनने लगती है और इससे जानवर की मृत्यु भी हो सकती है.

Share:

गुजरात: गोधरा की उप जेल से 11 दोषी रिहा, बिलकिस बानो रेप केस में उम्रकैद की काट रहे थे सजा

Tue Aug 16 , 2022
अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) में गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषी सभी 11 सजायाफ्ता कैदियों को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर रिहा कर दिया गया है. सोमवार को ये लोग गोधरा उप जेल(Godhra Sub Jail) से बाहर निकल आए. गुजरात सरकार ने अपनी माफी नीति के तहत रिहा करने की अनुमति दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved