img-fluid

जिनपिंग और पुतिन के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर होगी वर्चुअल शिखर वार्ता

December 14, 2021

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) और रूसी नेता ब्लादिमीर पुतिन (Russian leader Vladimir Putin) द्विपक्षीय रिश्तों और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा(discuss international issues) के लिए कल एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन(Virtual Summit) आयोजित करेंगे। यह बातचीत मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच यूक्रेन की सीमा पर हजारों रूसी सैनिकों (Thousands of Russian soldiers on the border of Ukraine) के जमावड़े के दौरान हो रही है।



चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन(Chinese Foreign Ministry Spokesperson Wang Wenbin) ने हालांकि किसी खास मुद्दे का जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि बुधवार को वीडियो बैठक के बाद विवरण जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, दोनों राष्ट्राध्यक्ष इस साल चीन-रूस संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की पूरी समीक्षा करेंगे।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुतिन को चेतावनी दी है कि यदि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो वे उसे दर्दनाक पाबंदियों के साथ सख्त आर्थिक क्षति पहुंचाएंगे। उधर, अमेरिका ने उइगरों के साथ मानवाधिकार मुद्दों को लेकर चीन का भी विरोध किया है।

Share:

धर्मांतरण करने वाले दलित समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण का फायदा

Tue Dec 14 , 2021
बेंगलुरु। कर्नाटक के प्रस्तावित धर्मांतरण विरोधी कानून में अनुसूचित जाति यानी एससी समुदाय के उन लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित रखने का प्रावधान किया जा सकता है जो दूसरे धर्म को अपनाना चाहते हों। प्रस्तावित कानून के मुताबिक, एक बार धर्मांतरण करने के बाद राज्य सरकार संबंधित व्यक्ति को उसके नए अपनाए धर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved