img-fluid

शहर के चिडिय़ाघर में सिनेमा थिएटर के साथ वर्चुअल सफारी को मंजूरी

December 25, 2024

  • शोर-शराबे के बीच निगम सम्मेलन में पीपीपी मॉडल पर रीजनल पार्क के जीर्णोद्धार सहित गुमटियों का किराया बढ़ाने को हरी झंडी

इन्दौर। निगम परिषद का सम्मेलन कल चार घंटे तक चला, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर मंजूर किया गया। हालांकि लगातार शोर-शराबा आरोप-प्रत्यारोप पक्ष-विपक्ष द्वारा लगाए जाते रहे। यहां तक कि गद््दार और सटोरियां जैसी टिप्पणियां भी सदन में गूंजी तो दूसरी तरफ सीवरेज प्रोजेक्ट, हुुकमचंद मिल की जमीन, गुमटीधारकों के किराए में वृद्धि के साथ चैक बाउंस में दण्ड की राशि को बढ़ाने के साथ चिडिय़ाघर में 14-डी सिनेमा थियेटर और वर्चुअल सफारी को मंजूरी दी गई, वहीं रीजनल पार्क में पीपीपी मॉडल पर संचालन और एम्यूजमेंट पार्क बनवाने पर भी सहमति बनी।

निगम मुख्यालय में बने अटल सदन में निगम परिषद का सम्मेलन हंगामेदार रहा। कांग्रेस पार्षद दल और भाजपा पार्षद दल भी मौके पर आमने-सामने हुए और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के आरोप लगे, वहीं 100 स्मार्ट प्याऊ की व्यवस्था चौपट होने के साथ ही खेल संकुल और योगा स्पेस बनाने की मांग के साथ-साथ विकास कार्योंे से जुड़े सभी प्रस्तावों क ो मंजूरी दी गई, जिसमें मुख्य रूप से चिडिय़ाघर में 14-डी सिनेमा थियेटर और वर्चुअल सफारी शुरू की जाएगी, जिस पर 3 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होना है। 15 साल के लिए निजी कंपनी को इसका ठेका दिया जाएगा और पीपीपी मॉडल पर यह सुविधा लाई जाएगी। अभी चिडिय़ाघर का लगातार विस्तार और सुविधाओं मे इजाफा किया जा रहा है, जिसके चलते शनिवार और रविवार को तो अच्छी खासी भीड़ रहती है और लगातार आने वाले दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।


परिषद सम्मेलन में प्रायमरी सीवर लाइन डालने के साथ-साथ कालोनियोंं की लाइनों को जोडऩे के प्रस्तावों के साथ हुकमचंद मिल की जमीन पर हाउसिंग बोर्ड के साथ किए गए एमओयू को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें बोर्ड के साथ भागीदारी निगम की रहेगी। इसी तरह निगम के रिकार्ड में जो वैध गुमटियां हैं, उनका किराया भी बढ़ाने पर सहमति बनी तो चेक बाउंस के मामले में अब चार गुना तक पैनल्टी ली जाएगी। वहीं वार्ड 36 के पार्षद सुरेश कुरवाड़े ने 29 गांवों में 400 से अधिक गेटवाली कालोनियो में स्ट्रीट लाइट के बिजली बिलों को वहन करने की घोषणा की थी, मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने का सवाल उठाया, जिसके जवाब में प्रभारी जीतू यादव ने कहा कि सिर्फ दो ही कालोनियों ने 90 फीसदी तक टैक्स जमा करने की शर्त को पूरा किया है।

मेरे जन्मदिन पर पोस्टर-बैनर न लगाएं- महापौर की घोषणा
मेयर भार्गव ने सदन में यह भी घोषणा की कि उनके जन्मदिन पर शहर में कहीं भी पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाएं और अगर कोई लगाता भी है तो निगम की रिमूवल टीम उसे तुरंत हटाने के लिए स्वतंत्र रहेगी। दरअसल कांग्रेस की पार्षद रूबीना खान ने अपने चुटीले अंदाज में इस मुद््दे को भी उठाया था। उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाने का चलन बढ़ गया है और कई दिनों तक शहर में नेताओं के पोस्टर, बैनर टंगे रहते हैं, जिससे शहर बदरंग भी दिखता है। दूसरी तरफ सदन में गद््दार से लेकर सटोरिया जैसी टिप्पणी भी की गई और इसको लेकर भी जमकर हो-हल्ला मचा।

Share:

सीरिया में क्रिसमस पर भड़क उठा विरोध, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

Wed Dec 25 , 2024
नई दिल्ली. पूरी दुनिया (World) आज क्रिसमस (Christmas) का जश्न मना रही है, लेकिन सीरिया (Syria) के हामा शहर (Hama City) में ईसाई समुदाय (Christian community) इस मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. मंगलवार को हामा शहर में क्रिसमस ट्री (christmas tree) जलाने (Burning) को लेकर भारी हंगामा हुआ, जब हजारों ईसाई सड़कों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved