img-fluid

हाईकोर्ट सहित तीनों खंडपीठों में सोमवार से वर्चुअल सुनवाई होगी

January 06, 2022

जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय की मुख्यपीठ जबलपुर व खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर (Main bench of Madhya Pradesh High Court Jabalpur and Bench Indore and Gwalior) में सोमवार 10 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने गुरुवार की शाम वर्चुअल मीटिंग के जरिये यह निर्णय लिया। कोरोना के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है।



हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश द्वारा आहूत वर्चुअल मीटिंग में प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू, वरिष्ठ न्यायाधीश सुजय पाल, रोहित आर्या व विवेक रूसिया, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन विजय चौधरी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार, जबलपुर के अध्यक्ष मनोज शर्मा व सचिव हरप्रीत रूपराह के अलावा इंदौर व ग्वालियर के प्रतिनिधि शामिल रहे। मुख्य न्यायाधीश द्वारा सभी की सहमति के बाद निर्णय लिया कि सोमवार 10 जनवरी से हाई कोर्ट की सुनवाई सिर्फ वर्चुअल तरीके से संपन्न होगी।

अधिवक्ता आनलाइन पैरवी करेंगे, जबकि मामलों की फाइलिंग आनलाइन आफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकेगी। स्टेट बार के वाइस चेयरमैन व जिला बार, जबलपुर के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने इस निर्णय की सराहना करते हुए न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारों व कोर्ट कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य न्यायाधीश के निर्णय को उचित ठहराया है।

 

Share:

पिकअप वाहन की टक्कर से दो की मौत, तीन घायल

Thu Jan 6 , 2022
आगरमालवा। मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले (Agarmalwa district of Madhya Pradesh) के सुसनेर थानान्तर्गत ग्राम मोड़ी में गुरूवार शाम एक पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे राहगीरों को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वही तीन अन्य घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम मोड़ी में चौराहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved