नई दिल्ली । लंदन से मुंबई (London to Mumbai)आ रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट(Flight across the Atlantic) बुधवार को एक मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency)के कारण तुर्की के दीयारबाकीर एयरपोर्ट(Diyarbakir Airport) पर डायवर्ट(Divert) हो गई थी। इसके 24 घंटे से अधिक समय हो गए हैं इसके बावजूद वहां फंसी हुई है। फ्लाइट में सवार 260 से अधिक यात्री इस समय एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, क्योंकि विमान में एक तकनीकी गड़बड़ी आ गई है।
वर्जिन अटलांटिक के एक प्रवक्ता ने कहा, “2 अप्रैल को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से मुंबई जा रही VS358 फ्लाइट को तुर्की के दीयारबाकीर एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण डायवर्ट किया गया था। इसके बाद विमान की तकनीकी जांच की गई और फिर उसे रद्द कर दिया गया।”
यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइन ने उनकी बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान नहीं रखा। एक रिपोर्ट में यात्री सागर कोचर के हवाले से कहा, “लैंडिंग के बाद हमें पांच घंटे तक विमान में ही बिठाकर रखा गया। फिर हमें उतरने के लिए कहा गया क्योंकि एयरलाइन को विमान में तकनीकी समस्या को ठीक करना था।”
उन्होंने आरोप लगाया कि एयरलाइन ने न तो किसी प्रकार की सुविधा प्रदान की और न ही यात्रियों को यह जानकारी दी कि वे मुंबई के लिए उड़ान कब भरेंगे। वर्जिन अटलांटिक ने इस पूरे प्रकरण पर अपना पक्ष जारी करते हुए कहा कि वे सभी प्रयास कर रहे हैं ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved