img-fluid

वीरेंद्र सचदेवा बोले-आतिशी बताएं कल केजरीवाल की हार पर नाच क्यों रही थीं?

  • February 10, 2025

    नई दिल्‍ली। दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज करने के एक दिन बाद रविवार को BJP के वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। इन नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों को उनकी राजनीतिक और सार्वजनिक जिम्मेदारियों के बारे में बताया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) , दिल्ली भाजपा महासचिव (संगठन) पवन राणा और दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) एवं अन्य ने विधायकों से बातचीत की। बैठक में किन बातों पर चर्चा हुई? यह पूछे जाने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह केवचाय पर चर्चा थी।



    यह पूछे जाने पर कि क्या इस बैठक में 100 दिनों के रोड मैप पर मंथन किया गया। दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नहीं, यह केवल चाय पर चर्चा थी। नए विधायकों से रूबरू भी होना था इसलिए यह चाय पर चर्चा तक सीमित थी। इसमें चाय पकौड़ी कैसी थी, चाय कैसी थी। किसी ने मीठी तो किसी ने फीकी पी। बस इतना ही था।

    यह पूछे जाने पर कि आतिशी कह रही हैं कि घोषणा पत्र पूरा होना चाहिए। इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को तो यह बताना चाहिए कि कल वह अरविंद केजरीवाल की हार पर वह नाच क्यों रही थीं। आतिशी हमारे घोषणा-पत्र के बारे में चिंता ना करें, वह बताएं कि 10 साल में उन्होंने क्या किया। वह यह भी आरोप लगा रही हैं कि चुनाव में शराब और पैसे बांटे गए। इस सवाल पर सचदेवा ने कहा कि आतिशी और केजरीवाल 10 साल में जितना लूटा है उसका पहले हिसाब दें।

    यह पूछे जाने पर कि सीएम फेस को लेकर अभी भी कशमकश क्यों है? दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अभी तो सिर्फ इसी बात पर चर्चा करिए कि अरविंद केजरीवाल की हार पर आतिशी नाच क्यों रही थीं और दिल्ली को लूटा उसका जवाब दे दें। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद रविवार को पार्टी के विजयी उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में धन्यवाद रैलियां कीं। इस दौरान उन्होंने मिठाई बांटकर, केक काटकर और मतदाताओं को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देकर अपनी सफलता का जश्न मनाया।

    Share:

    झाड़ू के तिनकों से परी, वेस्ट मटेरियल से बनाई तोप

    Mon Feb 10 , 2025
    मिल क्षेत्र की बस्ती में बन रहा है शहर का एक और बेहतरीन गार्डन पंचम की फैल में हरियाली के साथ-साथ बगीचे को संवारने का काम इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा वेस्ट मटेरियल (waste material) से कई कलाकृतियां (Artworks) बनाए जाने का सिलसिला जारी है। अब यह प्रयोग पंचम की फैल (pancham kee phail) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved