• img-fluid

    वीरेंद्र राठौर सकल पंच राठौर समाज का अध्यक्ष निर्वाचित

  • July 13, 2023

    • फोटो युवा तुर्क वीरेंद्र राठौर सकल पंच राठौर समाज के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समाज जन स्वागत करते हुए

    आष्टा । युवा व्यवसाई वीरेंद्र राठौड़ को सकल पंच राठौर समाज का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर समाज जनों व शुभचिंतकों ने दी बधाई ।मां वैष्णवी नगर के संचालक वीरेंद्र राठौर नगर के राठौर समाज मंदिर में सकल पंच राठौर समाज की बैठक में राठौर समाज आष्टा का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया।
    राठौर मंदिर में समाज के वरिष्ठ जनों ने एक अहम बैठक आहूत की थी ।जिसमें करीब 10 से अधिक नाम अध्यक्ष पद हेतु दावेदार के लिए पूर्व से चर्चाओं में थे ,किन्तु जैसे ही वीरेंद्र राठौर का नाम अध्यक्ष पद हेतु सामने आया तो किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया। सभी ने करतल ध्वनि से वीरेंद्र राठौर को सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष पद हेतु चुन लिया।



    वीरेंद्र राठौर के अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाइयां दी। देर रात तक ढोल धमाकों के साथ जश्न मनाया गया। विरेंद्र राठौर पूर्व में भी सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहे। वर्तमान में श्री राठौर तीर्थ न्यास उज्जैन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।वीरेंद्र राठौर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद समाज जनों में हर्ष है और वीरेंद्र राठौर से काफी उम्मीद भी है। यहां तक कि जब वीरेंद्र राठौर ने अपना पहला उद्बोधन समाज जनों के बीच दिया तो काफी लोग उनके उद्बोधन से भावुक हो गए।
    अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात वीरेंद्र राठौर ने कहा जल्दी ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। साथ ही उन्होंने समाज वालों को विश्वास दिलाया है कि जिस पद की आपने मुझे जिम्मेदारी दी है मैं उसकी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करूंगा समाज हित में एवं समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।उन्होंने समाज जनों से आने वाली 16 जुलाई को राठौड़ तीर्थ न्यास की यात्रा का स्वागत करने एवं उसकी तैयारी करने के लिए जुटने का आह्वान किया है। समाज के पूर्व अध्यक्ष लखन राठौर ,रुपेश राठौड़, वार्ड पार्षद तेज सिंह राठौर, सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

    Share:

    मध्यप्रदेश में 13 दिग्गजों के साथ भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव

    Thu Jul 13 , 2023
    भोपाल। लोकसभा चुनावों से पहले सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा नेतृत्व बेहद गंभीर है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाकर भाजपा ने साफ कर दिया है कि चुनावी रणनीति में वह राज्य की खेमेबाजी और आपसी नाराजगी को आड़े नहीं आने देगी। पार्टी सत्ता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved