नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उनके सामने आते ही गेंदबाजों के माथे पर शिकन आ जाती थी. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज टेस्ट में भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर था. सहवाग हालांकि सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही टीम में योगदान नहीं देते थे बल्कि वह जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लेते थे.
अपनी ऑफ स्पिन से उन्होंने कई बार भारत को सफलता दिलाई है. अब सहवाग ने एक किस्सा बताया है जब विराट कोहली के कारण वह गेंदबाजी में एक माइलस्टोन हासिल करने से चूक गए थे. सहवाग ने भारत के लिए 251 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 96 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टेस्ट में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 104 मैच खेले हैं और 40 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 में हालांकि वह एक भी विकेट नहीं ले पाए.
बड़े बल्लेबाजों को किया आउट
सहवाग ने कहा कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. सहवाग ने बीयरबाइसेप्स नाम के यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने अपनी गेंदों से कई बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है. सहवाग ने कहा कि उन्होंने रिकी पॉन्टिंग, माइकल हसी, कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था.
उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने एडम गिलिक्रिस्ट को भी पवेलियन की राह दिखाई थी. सहवाग ने विराट कोहली की एक गलती याद करते हुए कहा कि विराट कोहली ने उनकी गेंद पर एक मैच में मिडविकेट पर एक बार बेहद आसान कैच छोड़ दिया था और इससे वह काफी गुस्सा हो गए थे क्योंकि उनके हाथ से एक रिकॉर्ड छूट गया था.
कोहली से नहीं थी उम्मीद
सहवाग ने साथ ही कोहली की तारीफ भी की और कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि कोहली इतनी ऊंचाइयों तक जाएंगे.सहवाग ने कहा कि किसी को भी कोहली की प्रतिभा पर शक नहीं था लेकिन उन्हें कभी ये नहीं लगा था कि कोहली आज जहां हैं वहां तक पहुंचेंगे. सहवाग ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि कोहली 70-75 शतक जमाएंगे या 25,0000 रनों तक पहुंचेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved