img-fluid

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट के बल्ले से हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश

November 22, 2020


नई दिल्‍ली। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के करीब ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धा नहीं है। फटाफट क्रिकेट में पहले ही विराट कोहली ने कई उपलब्धियां अपने नाम कर रखी हैं। अब विराट कोहली के पास एक बार फिर रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में विराट कोहली कौन से पांच रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

सबसे ज्‍यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड – विराट कोहली को सिर्फ एक मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड की जरूरत है। यह अवॉर्ड हासिल करते ही कोहली अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद नबी को पीछे छोड़कर सबसे ज्‍यादा बार मैन ऑफ द मैच का सम्‍मान प्राप्‍त करने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली को 82 मैचों में 12 जबकि नबी को 78 मैचों में बराबरी से मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले हैं।कोहली ने विदेशी जमीन पर छह बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ है।

रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका – अगर विराट कोहली दो अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए तो वह अपने साथी रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने 108 मैचों में 25 बार 50 प्‍लस स्‍कोर किया जबकि कोहली ने 82 मैचों में 24 बार यह कमाल किया।

रैना को पीछे छोडने का मौका – सुरेश रैना ने 42 कैच लिए और आउटफील्‍डर के रूप में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। विराट कोहली 41 कैचों के साथ उनके पीछे हैं। कोहली को सिर्फ दो कैच लपकने की जरूरत है और वो रैना को पीछे छोड़कर इस रिकॉर्ड के बादशाह बन जाएंगे।

बाबर आजम से टक्‍कर – 50.80 की औसत के साथ विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम के पीछे हैं। बाबर आजम की औसत 50.93 है। अगर भारतीय कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 59 रन बना देते हैं तो वह आजम को पीछे छोड़ देंगे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा औसत रखने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 82 मैचों में 2794 रन बनाए हैं। विराट कोहली को 206 रन की जरूरत है ताकि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन जाएं।

Share:

गोपाष्टमी पर सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं, गौ-सेवा और संरक्षण का प्रण लेने की अपील की

Sun Nov 22 , 2020
भोपाल । आज यानि 22 नवंबर को गोपाष्टमी मनाई जा रही है। यह पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में गोपाष्टमी का विशेष महत्व है। यह धार्मिक पर्व गोकुल, मथुरा, ब्रज और वृंदावन में मुख्य रूप से मनाया जाता है। गोपाष्टमी के दिन गौ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved