कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया (Teem India) के दो प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। ये दोनों ही बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट (international t20 cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
पहले मैच में विराट और रोहित के पास न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने का मौका है। मौजूदा समय में मार्टिन गुप्टिल अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 3329 रन हैं। वहीं विराट के नाम 3227 रन हैं। विराट सिर्फ तीन रन बनाते ही गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे। जबकि रोहित गुप्टिल से 32 रन पीछे हैं।
विराट और रोहित के बीच चल रही रेस
विराट कोहली मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित उनसे 30 रन पीछे हैं। इस मैच में रोहित के पास विराट को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। इसके साथ ही ये दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पीछे करते रहते हैं।
पहली बार रोहित की कप्तानी में टी-20 मैच खेलेंगे विराट
टी-20 सीरीज में भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करने चाहेगी। इस सीरीज में पहली बार विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेंगे। रोहित इससे पहले भी टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन तब विराट चोट की वजह से टीम से बाहर थे या उन्हें आराम दिया गया था। वनडे सीरीज में भी विराट पहली बार रोहित की कप्तानी में खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब टी-20 में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved