• img-fluid

    विराट, सूर्यकुमार और हार्दिक ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल

  • January 24, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Star batsman Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Star all-rounder Hardik Pandya) ने आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर (ICC Men’s T20 Team of the Year) में जगह बनाई है।

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को साल 2022 की टी-20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया। टीम का कप्तान इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर को बनाया गया, जिन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम को चैंपियन बनाया था।


    आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर में सबसे अधिक भारत से तीन खिलाड़ी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। इसके अलावा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के दो खिलाड़ी जोस बटलर (टीम का कप्तान) और ऑलराउंडर सैम करन, पाकिस्तान के दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल और जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा को जगह मिली है।

    विराट कोहली
    खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए 2022 वो साल रहा, जब उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाई। वह टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप के पांच मैचों में 276 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप उभरे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक के साथ करीब तीन साल के अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया। इसके बाद अपनी इसी फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी जारी रखा। विश्व कप के पहले मैच में ही कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली, जो हमेशा यादगार रहेगी। वह विश्व कप में 296 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

    सूर्यकुमार यादव
    सूर्यकुमार यादव का साल 2022 में टी-20 में प्रदर्शन अद्भुत रहा। उन्होंने साल का अंत टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टी-20 में कुल 1164 रन बनाए, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा।

    सूर्यकुमार ने टी-20 विश्व कप में भी अपना शानदार कौशल दिखाया। विश्व कप में 189.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 239 रन बनाए। वे टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
    हार्दिक पांड्या

    साल 2022 में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया योगदान दिया। उन्होंने पिछले साल टी-20 में 607 रन बनाए और 20 विकेट भी लिए। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के साथ खेली गई 37 गेंदों में 40 रनों की पारी को कौन भूल सकता है। इसके अलावा उन्होंने विश्व कप के सेमिफाइनल में 33 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि मैच भारत जीत नहीं सका था।

    आईसीसी टी-20 पुरुष टीम ऑफ द ईयर
    जोस बटलर (कप्तान-विकेट कीपर) (इंग्लैंड), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), सूर्यकुमार यादव (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), हार्दिक पांड्या (भारत), सैम करन (इंग्लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), जोशुआ लिटिल (आयरलैंड)। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आईडीबीआई बैंक का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 927 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    Tue Jan 24 , 2023
    -सरकार ने आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने लिए बोलियां कीं आमंत्रित नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) (Industrial Development Bank of India (IDBI)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (third quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved