img-fluid

विराट ने एक बार फिर बल्‍ले से मचाया कोहराम, सिर्फ 53 गेंदों पर जड़े 103 रन

January 14, 2021

नई दिल्ली। सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ शतकों का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार 13 जनवरी को दो शतक लगने के बाद अगले ही दिन यानी गुरुवार 14 जनवरी को भी दो बल्‍लेबाजों ने ये कमाल कर दिखाया। मगर हम जिस शतक की बात यहां कर रहे हैं वो निकला है विराट सिंह (Virat Singh) के बल्‍ले से। झारखंड के बल्‍लेबाज विराट सिंह ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में असम (Assam) के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्‍सा रहे विराट ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्‍के लगाए।

विराट ने तीसरे नंबर पर उतरकर 194.34 के स्‍ट्राइक रेट से ये रन बनाए। मैच में झारखंड की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की। टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 233 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। विराट सिंह के अलावा टीम के लिए सौरभ तिवारी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। तिवारी ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 57 रन बनाए। उनके अलावा कुमार देवव्रत ने महज 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन ठोक दिए। उन्‍होंने दो चौके और तीन छक्‍के जड़े। चौथा सर्वाधिक स्‍कोर कप्‍तान इशान किशन का रहा, जिन्‍होंने 25 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। 18 रनों का योगदान अतिरिक्‍त रनों की ओर से भी दर्ज किया गया।

Share:

श्रीनगर में 29 साल बाद सबसे ठंडी रात

Thu Jan 14 , 2021
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में हाड़ कंपकपा देने प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ में शीत लहर तेज हो गई। बीती रात श्रीनगर में सबसे ठंडी रात रही। कश्मीर के मौसम के अनुसार, जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर 1991 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved