• img-fluid

    IND vs SA: विराट को एलीट क्लब में शामिल होने के लिए 199 रनों की दरकार, ऐसा करने वाले बनेंगे छठे भारतीय

  • December 25, 2021

    नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली को दोबारा रन बनाते देखा जा सकता है। दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला रविवार से सेंचुरियन में शरू होगा। विराट कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक दो साल पहले 2019 में लगाया था। उसके बाद से वह लगातार शतक लगाने के लिए जूझ रहे हैं।

    इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 22 पारियां खेलीं और सेंचरी लगाने से दूर रहे। हालांकि इसके बावजूद भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा। दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में विराट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर इस सीरीज में किंग कोहली का बल्ला चला तो वह भारतीय खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। जिसके लिए उन्हें 199 रन बनाने की जरूरत है। 


    टेस्ट क्रिकेट में विराट बना चुके हैं 7801 रन
    विराट कोहली ने 97 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान वह 7801 रन बनाने में सफल रहे। टेस्ट में विराट का औसत 50.65 का है। क्रिकेट के सबसे ब़ड़े फॉर्मेट में उनके नाम 27 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में विराट का सर्वोच्च स्कोर 254 रन नाबाद रहा है। वह टेस्ट में 8000 रन पूरे करने से सिर्फ 199 रन दूर हैं।

    यह रिकॉर्ड बनाने वाले विराट बनेंगे छठे खिलाड़ी
    विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अगर 199 रन बनाते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। जहां तक भारत और विश्व के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की बात यह तो रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है।

    सचिन ने टेस्ट में 15921 रन बनाए। उनके अलावा राहुल द्रविड़ 13265 रन, सुनील गावस्कर 10122 रन, वीवीएल लक्ष्मण 8781 और वीरेंद्र सहवाग 8503 ने टेस्ट रन बनाए हैं। इस तरह विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आठ हजार टेस्ट रन पूरे करने का सुनहरा मौका है।

    Share:

    न स्टेशन का नाम टंट्या मामा हुआ न ही चौराहे का नाम बदला, सभी जगह पुराने नामों से ही पहचाने जा रहे हैं स्थान

    Sat Dec 25 , 2021
    रेलवे अधिकारियों को ही नहीं मालूम कि प्रक्रिया कहां तक पहुंची? बोले- बोर्ड से ही होता है फैसला, जब आदेश आएंगे तब शुरू हो जाएगी आगे की प्रक्रिया इंदौर।  मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा पातालपानी रेलवे स्टेशन (Patalpani Railway Station) और भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan Crossroads) का नाम टंट्या मामा (Tantya Mama) के नाम से करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved