नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला इस समय हल्ला मचा रहा है। सूर्यकुमार (suryakumar) ने रविवार को भी एक बेहद मुश्किल समय में दक्षिण अफ्रीकी पेस बैटरी के सामने 68 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के लगाए। 31 वर्षीय सूर्य की इस पारी की बदौलत ही भारत साउथ अफ्रीका (South Africa) के सामने 9 विकेट पर 133 रन का सम्मानजनक स्कोर बना पाया। जहां सूर्य ने अकेले ही 68 रन बनाए वहीं बाकी भारतीय बल्लेबाजाें ने मिलकर 80 गेंदों पर 57 रन बनाए। वह उस समय बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे जब भारत 5 ओवर में 26 रन तक अपने दो विकेट गंवा चुका था। हालांकि एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे और दूसरे छोर पर सूर्य अकेले डटे हुए थे। उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ मिलकर 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
सूर्य की इस साहसिक पारी के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने उनकी पारी को एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने दावा करते हुए कहा कि SKY की यह पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अब तक की खेली गई सबसे बेस्ट पारी है। उन्होंने इसके साथ तर्क दिया कि सूर्य ने एक बेहद मुश्किल परिस्थितयों में आकर यह पारी खेली। गंभीर के इस बयान के बाद विराट कोहली की वह पारी फीकी पड़ गई, जोकि उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली थी। कोहली ने भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियों में आकर 82 रन की नाबाद पारी पारी खेली थी और टीम इंडिया को मैच जिताया था। उसके बाद हर कोई कोहली की उस पारी को टी20 क्रिकेट की सबसे बेस्ट पारी बताने लगा। लेकिन गंभीर को ऐसा नहीं लगता।
गंभीर के इस बयान के बाद फैंस ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया है। फैंस ने पूछा कि आखिरकार गंभीर रनमशीन कोहली (run machine kohli) से इतना क्यों जलता है। सोशल मीडिया पर फैंस को गंभीर को लेकर कई तरह मीम्स बना रहे हैं।
Gautam Gambhir calls Suryakumar Yadav's knock best T20 innings by an Indian
Virat Kohli be like pic.twitter.com/P7g9xK7JlU
— Akash Kharade (@cricaakash) October 30, 2022
#Gambhir𓃟 shame on you ! pic.twitter.com/sOkJFPf7mm
— Kohlified. (@123perthclassic) October 30, 2022
Gautam Gambhir leaves no chance to degrade Virat Kohli, his commentary is abhorrent. He is comparing Virat’s Six against Haris Rauf to SKY’s straight slap boundary against Rabada.
Bhai itni jalan kyu? Itni insecurity kis liye? Kohli se itni problem kyu?@GautamGambhir— Aniket Jaiswal (@aniketjazz) October 30, 2022
Gambhir during commentry trying to prove how SKY's this inning is better than Virat Kohli's inning against Pakistan #INDvSA pic.twitter.com/IIUuKiZfsO
— Ankit Pathak 🇮🇳 (@ankit_acerbic) October 30, 2022
Pic 1:- Gautam Gambhir when Rohit sharma or others plays a good shot
Pic2:- Gautam Gambhir When Virat kohli plays a good shot #INDvSA #INDvsSA #KLRahul #RohitSharma #hooda pic.twitter.com/6i2i0Jlejc— sandeep (@Vicharofsandeep) October 30, 2022
पूर्व ओपनर गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”’ उन्होंने (सूर्यकुमार) हमें 133 तक पहुंचाया। मैंने पहले भी कई पारियां देखी है। खिलाड़ियों ने भारत के लिए शतक लगाए हैं। उन्होंने खुद के लिए शतक लगाए हैं। लेकिन इससे बेहतर नहीं हो सकती। वे सभी पारियां इससे मुश्किल पारी नहीं हो सकती। कंडीशंस हो या बॉलिंग। जब वह (SKY) बल्लेबाजी करने आते हैं तो भारत का स्कोर कभी 50/5 तो कभी (26/2) होता है और वहां से अगर आप 40 रन पर 60 रन बना सकते हैं, खासकर इस तरह के विकेट पर… मैंने इससे बेहतर टी20 पारी नहीं देखी है।”
उन्होंने आगे कहा, ” हां, आप शतक और पिच के बारे में बात कर सकते हैं। लेकिन वे इससे बेहतर नहीं हो सकती। मेरे लिए यह किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई अब तक की सबसे बेस्ट पारी है।”
सूर्यकुमार के लिए साल 2022 अब तक केवल बेहद खास रहा है। उन्होंने इस साल 26 पारियों में 42.50 की औसत से 935 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसमें 117 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जोकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वह इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved