अहमदाबादः एक शानदार पारी और एक बड़े स्कोर के साथ विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट को यादगार बना दिया. टेस्ट क्रिकेट में शतक के साढ़े तीन साल लंबे इंतजार को खत्म करने के साथ ही कोहली ने टीम इंडिया को एक दमदार स्कोर तक पहुंचा दिया.
हालांकि, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले दोहरे शतक के बेहद करीब आकर चूक गए. लगातार गिरते विकेटों के कारण कोहली ने आखिर में तेजी से बल्लेबाजी की कोशिश की और इस कोशिश में वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. फिर भी उन्होंने 186 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर अपनी वापसी का ऐलान किया.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को कोहली ने पहले अपने टेस्ट शतक का इंतजार खत्म किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां और टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद कोहली ने आक्रामक अंदाज अपनाया और टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इस दौरान कोहली ने पहले जल्दी से अपने 150 रन पूरे किए और फिर धीरे-धीरे दोहरे शतक की ओर बढ़ने लगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved