• img-fluid

    विराट कोहली के बचपन के कोच ने गजब कर दिया, पूर्व भारतीय खिलाड़ी की बोलती कर दी बंद

  • July 24, 2023

    नई दिल्ली: विराट कोहली पर पिछले कुछ समय में काफी सवाल उठे हैं. उसकी सिर्फ एक ही वजह रही कि उनका बल्ला खामोश था. उससे रनों की बारिश नहीं हो रही थी. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया था कि इस वक्त दुनिया में फैब 3 है. विराट कोहली फिलहाल फैब 4 का हिस्सा ही नहीं हैं. लेकिन अब विराट कोहली फिर रंग में आ चुके हैं. विराट के बल्ले से वनडे, आईपीएल और अब टेस्ट फॉर्मेट में भी रन निकल रहे हैं.

    वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी ने शतक भी ठोक दिया है. उनका ये शतक कहीं ना कहीं उनके आलोचकों को जवाब है और अब तो विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इशारों ही इशारों में आकाश चोपड़ा पर निशाना साधा. राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली के शतक के बाद ट्वीट किया कि विराट कोहली फैब 4 में नहीं हैं. बल्कि वो फैब 1 का हिस्सा हैं. मतलब राजकुमार शर्मा का यही कहना था कि विराट कोहली के सामने दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं ठहरता है.


    राजकुमार शर्मा ने गिनाए विराट के शतक
    बता दें राजकुमार शर्मा ने अपने ट्वीट में एक ग्राफिक्स लगाया जिसमें उन्होंने बताया कि विराट कोहली मौजूदा दौर के सभी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. राजकुमार शर्मा के ग्राफिक्स में था कि विराट कोहली के बल्ले से कुल 76 शतक लगे हैं जो कि सचिन के 100 शतकों के बाद सबसे ज्यादा हैं. विराट कोहली महान बल्लेबाज और कप्तान रिकी पॉन्टिंग के 71 शतकों को भी पार कर चुके हैं. ऐसे में मौजूदा दौर का कोई खिलाड़ी उनके आसपास नहीं है.

    2023 में विराट कोहली का जलवा है
    बता दें विराट कोहली ने 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. टेस्ट, वनडे और आईपीएल में इस खिलाड़ी ने रनों की बरसात की है. टेस्ट की बात करें तो ये खिलाड़ी अबतक 557 रन बना चुका है. उनके बल्ले से 55.7 की औसत से रन निकले हैं. विराट कोहली ने वनडे में 427 रन बनाए हैं और औसत 53 के पार है. वहीं आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने 53.25 की औसत से 639 रन बनाए. साफ है विराट कोहली का बल्ला रंग में आ चुका है और अब वो अपने हर आलोचक को जवाब देने वाले हैं.

    Share:

    मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लिया इतना बड़ा फैसला, वचन पत्र में इन वर्गों पर सबसे ज्यादा फोकस

    Mon Jul 24 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में पहली बार कांग्रेस 6 हिस्सो में अपना वचन पत्र जारी करने वाली है. इसमें कर्मचारी, युवा, महिला, किसान सहित एससी-एसटी (SC-ST) और OBC वर्ग पर विशेष फोकस होगा. इसके अलावा इस बार कांग्रेस घोषणा पत्र में किए हुए वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस कमेटी बनाने का भी वचन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved