• img-fluid

    विराट कोहली का धोनी को लेकर बड़ा खुलासा, कहा-बुरे वक्त में बढ़ाया था उनका हौसला

  • February 25, 2023

    मुंबई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 25000 रन पूरे किए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 (Asia cup 2022) के दौरान शतकीय पारी खेलकर लगभग तीन साल तक चले रनों के सूखे को खत्म किया था, किन्‍तु विराट कोहली अपने बुरे दौर को नहीं भूले हैं और ना ही उस शख्स को जिसने खराब समय में उनका साथ दिया था. ये शख्स और कोई नहीं बल्कि एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं। विराट ने एमएस धोनी को लेकर कई बार खुलकर अपनी बात रखी हैं।

    जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जब कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे थे तब भी सिर्फ माही ने उनसे संपर्क कर हौसला बढ़ाया था। हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर विराट कोहली का एक पोडकास्ट पोस्ट किया है जिसमें विराट ने उस मैसेज के बारे में बात की जो उनके लीन पैच के दौरान धोनी ने भेजा था।



    विराट कोहली ने इस पोडकास्ट में कहा ‘एमएस धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 2022 में मेरे लीन पैच के दौरान वास्तव में मेरे से बात की, मेरे लिए धोनी के साथ एक प्योर बॉन्ड होना एक आशीर्वाद है। पूर्व कप्तान ने आगे कहा ‘एक बार एमएस धोनी ने मुझे टेक्स्ट किया ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और एक मजबूत व्यक्ति को देखते हैं, तो लोग आपसे पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे कर रहे हैं’ – इस मैसेज ने मुझे हिट किया, इससे मुझे बहुत कुछ समझने में मदद मिली।

    धोनी की यही बातें उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। जब कोहली के लीन पैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट सोशल मीडिया और टीवी पर ज्ञान दे रहे थे तब धोनी ने सीधा कोहली से बात की। कोहली ने यह बात प्रेंस कॉन्फ्रेंस में भी कबूल की थी।

    Share:

    Blue Tick: Facebook और Instagram की पेड सर्विस शुरू, जानें कीमत

    Sat Feb 25 , 2023
    नई दिल्ली। ट्विटर के पेड ब्लू टिक सर्विस के बाद मेटा ने भी पेड ब्लू टिक की घोषणा की थी। कंपनी ने पिछले सप्ताह इसका एलान किया था और अब इसकी शुरुआत हो गई है। अब Facebook और Instagram के यूजर्स पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं। वैसे आपको याद दिला दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved