img-fluid

विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट लीक!

March 30, 2023

नई दिल्ली: दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) की 10वीं की मार्कशीट लीक हो गई है. विराट को तब मैथ्स में बहुत कम नंबर मिल पाए थे. विराट ने गुरुवार को अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट (mark sheet) की एक फोटो खुद ही शेयर कर दी. सभी सब्जेक्ट्स (subjects) में उन्हें मैथ्स में ही सबसे कम नंबर मिले थे. अगर वह और कम ध्यान देते तो शायद मैथ्स में फेल भी हो सकते थे.

विराट कोहली 10वीं में साइंस और मैथ्स (science and maths) में काफी कमजोर थे. ऐसा हम नहीं, उनकी मार्कशीट बता रही है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने टेस्ट शतक के सूखे को समाप्त करने वाले कोहली तब किसी भी सब्जेक्ट में शतक नहीं लगा पाए थे यानी 100 में से 100 नंबर. उन्हें सबसे ज्यादा मार्क्स इंग्लिश (83) में मिले जबकि सोशल साइंस में उन्हें 81 नंबर मिले थे. मैथ्स में उन्हें सबसे कम 51 जबकि साइंस एंड टेक्नॉलजी में 55 नंबर ही मिले थे.


विराट ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, आपके चरित्र में सबसे ज्यादा जुड़ती हैं.’ उन्होंने आगे हैशटैग में लिखा- लेट देयर बी स्पोर्ट यानी इसमें स्पोर्ट्स भी होना चाहिए. विराट के इस पोस्ट को कई लोगों ने ट्विटर पर भी शेयर किया और एडिट कर इसमें स्पोर्ट्स भी जोड़ दिया और विराट को 100 नंबर दिए.

विराट कोहली क्रिकेट आंकड़ों में अव्वल हैं. वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महानतम सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. सचिन ने जहां 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए तो वहीं विराट के नाम 75 शतक हो गए हैं. विराट ने टेस्ट में 28, वनडे में 46 जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एक शतक जड़ा है. अब वह आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.

Share:

नायता मुंडला पर अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, 8 लोग गंभीर घायल; 2 की मौत

Thu Mar 30 , 2023
इंदौर। शहर में मंदिर की बावड़ी धसने की घटना के साथ ही एक अन्‍य हादसा भी हो गया। शहर के पालदा इलाके में एक कार ने पांच से सात लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर खासा हंगामा हुआ। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved