img-fluid

मेरे पास सैंडपेपर नहीं है…, हूटिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई फैंस को विराट कोहली का करारा जवाब

January 05, 2025

नई दिल्‍ली । सिडनी टेस्ट मैच (sydney test match)भारतीय टीम (Indian Team)के पास बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। गेंदबाजी (Bowling)में भारत को तीसरे दिन अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह (Captain Jasprit Bumrah)का साथ नहीं मिला। चोट के कारण विराट कोहली को कप्तानी संभालनी पड़ी। विराट कोहली की कप्तानी टॉप लेवल नजर आई। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस को भी चिढ़ाया और उन्हें सैंड पेपर वाला कांड याद दिलाया, जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 2018 में किया था। इसके अलावा अपनी टीम के समर्थकों को जोश रहने को कहा।


विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम कप्तान रहे हैं। वे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, 2022 की शुरुआत में वे कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब उनको मजबूरी में कप्तानी करनी पड़ रही है, क्योंकि रोहित शर्मा ये मैच खेल नहीं रहे। उनकी जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान पर नहीं हैं। ऐसे में स्टैंड इन कैप्टन विराट कोहली हैं, जो ना सिर्फ भारतीय खिलाड़़ियों को चार्ज रख रहे हैं, बल्कि समर्थकों में भी जोश भरने का काम कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चिढ़ा रहे हैं।

दरअसल, स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई समर्थक जमकर हूटिंग कर रहे थे। ऐसे में विराट कोहली को उनको जवाब दिया और अपने ट्राउजर की जेबें दिखाईं कि उनमें कुछ नहीं है और सैंडपेपर भी नहीं है। सैंडपेपर से ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरोन बैनक्राफ्ट ने 2018 में केपटाउन में बॉल टैंपरिंग की थी। उसके लिए स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था, जबकि बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था। वो मुद्दा अक्सर मैदान उठ जाता है और लोग चीटर चीटर चिल्लाते रहते हैं। हालांकि, विराट कोहली हमेशा स्टीव स्मिथ के साथ खड़े नजर आते हैं। वर्ल्ड कप 2019 में भी यही दिखा था।

Share:

Terror of man-eating leopard in Rewa: Attacked 4 so far, forest department issued alert

Sun Jan 5 , 2025
Rewa. Rewa district of Madhya Pradesh (MP) remains a topic of discussion in the media every day regarding some matter or the other. Meanwhile, the forest department team is on alert mode. Actually, the team has been searching for the leopard here for the last 7 days, but they have not been able to find […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved