नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (asia cup 2023) शुरू होने जा रहा है। पाकिस्तान में पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया (Teem India) के सफर का आगाज दो सितंबर से होगा, जब भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच बहुप्रतिक्षित टक्कर होगी। वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच इस बीच कई मुकाबले हुए, लेकिन साल 2019 के विश्व कप के बाद अब दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने सामने आने जा रही हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी करीब नौ साल बाद 50 ओवर फॉर्मेट के एशिया कप में उतरेंगे। हमेशा की तरह इस बार भी विराट कोहली के निशाने पर कई बड़े कीर्तिमान (record) हैं, जो वे तोड़ सकते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हाल फिलहाल टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच (Match) तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वे वनडे और टेस्ट लगातार खेल रहे हैं। इस बीच जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (West Indies) का दौरा किया था, तब वे टीम में शामिल थे, लेकिन एक भी वनडे मुकाबले में वे बल्लेबाजी नहीं कर पाए। पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में वे थे, लेकिन इसके बाद बाकी दो मैचों की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला।
विराट कोहली अब तक खेले गए 275 मैचों की 265 पारियों में कुल मिलाकर वनडे में 12,898 रन बना चुके हैं। यानी वे 13 हजार वनडे रन पूरे करने से महज 102 रन ही पीछे हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वे इस मुकाम को हासिल कर लेंगे, लेकिन वहां ऐसा नहीं हो पाया। अब एशिया कप 2023 शुरू हो रहा है, वहां तो वे खेलेंगे ही। ऐसे में विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए 102 रन एक दो मैच में ही बनाने की काबिलियत रखते हैं।
अभी तक दुनिया के केवल चार ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो वनडे में 13 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। उसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नंबर एक पर हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा 18 हजार 426 रन हैं। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) हैं, जिनके नाम 14 हजार 234 रन हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 13 हजार 704 रन बनाए हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) हैं, जिनके नाम 445 मैचों में 13 हजार 430 रन हैं। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज न तो 13 हजार का आंकड़ा छू पाया है और न ही आने वाले वक्त में विराट कोहली के अलावा छू पाएगा। क्योंकि बाकी सभी बल्लेबाज रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट से दूर हो गए हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि विराट कोहली 102 रन और बनाने में कितने मैचों का इंतजार अपने फैंस से कराते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved