नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) का खिताबी मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए कड़ी मेहनत रही है. भारतीय खिलाड़ी इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को धार दे रहे हैं, मगर इस अभ्यास मैच में विराट कोहली गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए.
How many of you guessed it right?#TeamIndia pic.twitter.com/7uXkaYaZ3g
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
जिसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि भारतीय कप्तान ऐतिहासिक फाइनल में गेंदबाजी करते हुए भी नजर आएंगे. अभ्यास मैच में कप्तान बनाम कप्तान में कोहली ने केएल राहुल को इनस्विंग डिलीवरी की. जिसका वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने फैंस से पूछा कि आगे क्या हुआ होगा. बीसीसीआई ने स्ट्रेट ड्राइव, डिफेंस और एलबीडब्ल्यू तीन विकल्प भी दिए.
अगर कोहली ऐतिहासिक फाइनल में गेंदबाजी करेंगे तो यह फैंस के लिए कुछ नया नहीं होगा, क्योंकि कप्तान कई बार गेंदबाजी में भी हाथ आजमा चुके हैं. 91 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में कोहली ने 175 गेंदें फेंकी. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. मगर वनडे और टी20 क्रिकेट को मिलाकर उनके नाम कुल 8 विकेट हैं.
उन्होंने 48 वनडे पारियों में 641 गेंदें और 90 टी20 मैचों की 12 पारियों में 146 गेंदें फेंकी. विराट कोहली के पास बतौर कप्तान पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. करीब एक दशक से ज्यादा समय से उन्होंने बतौर कप्तान कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. पिछली बार 2008 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप दिलाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved