नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2023) का चैंपियन 17 सितंबर को सामने आ जाएगा. फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में हाई वोल्टेज मुकाबले की आस लगाए थे. लेकिन श्रीलंका ने अपने घर में डंका बजाया और पाकिस्तान को धूल चटाकर इतिहास दोहरा दिया. अब एशिया कप फाइनल में एक बार फिर श्रीलंका और भारत की पुरानी राइवलरी 12 साल बाद देखने को मिलेगी. सुपर-4 में लंका ने गेंदबाजी से शानदार तरीके से टक्कर दी, विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज को इस टीम ने आसानी से चलता किया. अब फाइनल में भी विराट के लिए अशुभ संकेत दिखाई दे रहे हैं.
श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो में सुपर-4 का मैच हुआ. जहां स्पिनर्स ने 5 ओवर्स पहले ही पूरी टीम को ढेर कर दिया था. इसमें श्रीलंका के चमकते सितारे दुनिथ वेल्लालागे ने टीम इंडिया को चेतावनी दे दी थी. इस खिलाड़ी ने पहले विराट, रोहित और गिल का विकेट लेकर टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया. इसके बाद राहुल और पंड्या जैसे स्टार्स को पवेलियन भेज पंजा खोला. अब फाइनल के लिए विराट कोहली के सामने वेल्लालागे सबसे खूंखार प्लेयर साबित होते नजर आ रहे हैं. ये हम नहीं बल्कि विराट के लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ आंकड़े कह रहे हैं.
11 में से 9 बार बने शिकार
दुनिथ वेल्लालागे महज 20 साल के हैं और इस उम्र में ही उन्होंने विराट-रोहित को एक साथ पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. विराट कोहली के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर अभी तक काल साबित हुए हैं. उन्होंने 11 पारियों में से 9 बार लेफ्ट आर्म स्पिनर को अपना विकेट दिया है. इस दौरान विराट जैसे दिग्गज के बल्ले से 13.04 के औसत से महज 121 रन निकले हैं. ऐसे में वेल्लालागे विराट के लिए फाइनल में बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.
विराट कोहली ने एशिया कप में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी को अंजाम दिया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल का टिकट काट लिया था. अब एक तरफ रोहित एंड कंपनी ट्रॉफी नर नजर जमाए हुए है. वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका 12 साल पहले का घाव भरने की कोशिश में है जो भारत से 2010 एशिया कप फाइनल में मिला था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved