नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Star cricketer Virat Kohli) के लिए श्रीलंका दौरा (Sri Lanka tour.) काफी निराशाजनक रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर में पहली बार लगातार तीन वनडे पारियों में एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं। इंडिया वर्सेस श्रीलंका (India vs Sri Lanka) पहला वनडे इंटरनेशनल मैच टाई हुआ था, जबकि इसके बाद मेजबान टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली अपनी जर्सी पर साइन करके इसे कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को देते हुए नजर आए। श्रीलंकाई विकेटकीपर (Sri Lankan wicketkeeper) ने विराट से जर्सी मांगी थी, विराट आए उन्होंने अपनी जर्सी पर साइन किया और फिर से मेंडिस को सौंप दी। 27 साल बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीती है। इस सीरीज के दौरान भले ही मैदान पर विराट और मेंडिस के बीच थोड़ी गहमागहमी देखने को मिली हो, लेकिन सीरीज खत्म होते ही यह सब खत्म हो गया।
सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट जब 13 रन बनाकर खेल रहे थे, तो उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी, जिसके बाद श्रीलंका ने रिव्यू लिया था। रिप्ले में साफ था कि विराट के बैट का किनारा गेंद पर लगा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट नहीं दिया गया था। श्रीलंका कोचिंग स्टाफ भी यह देखकर काफी ज्यादा गुस्से में नजर आया।
उस समय कुसल मेंडिस ने चिढ़कर अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था। इसके अलावा 2023 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने जब 49वां वनडे शतक लगाया था, तब उस समय श्रीलंका के कप्तान रहे मेंडिस से पूछा गया था कि क्या वो विराट को बधाई देना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा था कि मैं क्यों उन्हें बधाई दूंगा। हालांकि मेंडिस ने बाद में अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी और कहा था कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब गया था मुझे नहीं पता था विराट ने शतक लगा दिया है, मुझसे एकदम से सवाल किया गया जो मुझे ढंग से समझ भी नहीं आया था। 49 शतक लगाना कोई आसान बात नहीं है, विराट दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों में शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved