img-fluid

Virat Kohli सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ खिलाड़ियों में शामिल एकमात्र क्रिकेटर

June 04, 2021

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार पांचवें साल फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ खिलाड़ियों में शामिल एकमात्र क्रिकेटर हैं। पिछले साल करीब 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) के साथ 66वें स्थान पर रहने वाले कोहली इस बार सात पायदान की छलांग लगाकर 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कमाई में करीब 32 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

बेंगलोर रॉयल चैंलेजर्स के भी कप्तान कोहली ने 12 महीनों में करीब 229 करोड़ रुपये (31.5 मिलियन डॉलर) कमाए है। इनमें से करीब 25 करोड़ रुपये (3.5 मिलियन डॉलर) वेतन से और करीब 204 करोड़ रुपये (28 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों से मिले। कोहली 2019 में 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें स्थान पर थे।


मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) के दिग्गज खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर करीब 1517 करोड़ रुपये (208 मिलियन) की कमाई के साथ दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 919 करोड़ (126 मिलियन) दूसरे और क्रिस्टियनो रोनाल्डो 875 करोड़ (120 मिलियन) तीसरे नंबर पर हैं।

शीर्ष सौ में सिर्फ दो महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स हैं। यह दोनों टेनिस से हैं। ओसाका 402 करोड़ रुपये (55.2 मिलियन) के साथ सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वहीं पुरुष और महिलाओं में 15वें नंबर हैं। सेरेना 259 करोड़ रुपये (35.5 मिलियन) के साथ 44वें नंबर पर हैं। नोवाक जोकोविच 243 करोड़ रुपये (33.4 मिलियन) 52वें और राफेल नडाल 193 करोड़ रुपये (26.5 मिलियन) 92वें नंबर पर हैं। पिछली बार शीर्ष पर रहे रोजर फेडरर 612 करोड़ रुपये (84 मिलियन) सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।

Share:

दो राज्यों में 90 हजार बच्चे संक्रमित तो पूरे देश में कितने, क्या 'तीसरी लहर' ने दे दी दस्तक?

Fri Jun 4 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के कहर से देश का जर्रा-जर्रा त्राहिमाम कर रहा है। इस बीच वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि देश जल्द ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर की चपेट में आ सकता है, जो बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी। इस बीच आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल-मई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved