नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत को 165 रनों का लक्ष्य मिला था और इशान किशन-कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक ठोक टीम को जीत दिलाई। कप्तान कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए और उनके साथ इशान किशन ने 56 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई और इसी वजह से इंग्लैंड को दूसरे टी20 में हार झेलनी पड़ी। वैसे कप्तान विराट कोहली ने अपनी मैच जिताऊ पारी में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किये।
विराट कोहली सबसे तेजी से 12 हजार रन बनाने वाले कप्तान बने। कोहली ने महज 226 पारियों में बतौर कप्तान 12 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम था जिन्होंने 282 पारियों में ये कारनामा किया था। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। उनसे पहले सबसे ज्यादा 11207 रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था।
विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेले गए दूसरे मुकाबले में अपने 3000 टी20 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिये। विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिसने टी20 क्रिकेट में ये आंकड़ा छुआ है। टी20 में सबसे पहले 1000 रन ब्रैंडन मैक्कलम ने 2010 में पूरे किये थे। साल 2014 में मैक्कलम ने 2000 का आंकड़ा छुआ था।
विराट कोहली ने एक और अर्धशतक ठोक टी20 में अपने 50 से ज्यादा रनों के स्कोर की संख्या 26 कर ली है। वो रोहित शर्मा से आगे हैं, जिन्होंने 25 बार ये काम किया है। विराट कोहली ने जीत का श्रेय टीम इंडिया के गेंदबाजों को दिया। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या की तारीफ की। साथ ही उन्होंने डेब्यू करने वाले इशान किशन की बल्लेबाजी को भी सराहा। इशान का आक्रामक रुख उन्हें पसंद आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved