• img-fluid

    बर्मिंघम टेस्ट में Virat Kohli हों कप्तान, इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने बताई वजह

  • June 29, 2022


    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा इस पर संशय बना हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा कुछ वक्त पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनका इस मैच में खेलना तय नहीं है. इस सीरीज के पिछले 4 मैच जब 2021 में खेले गए थे तब विराट टीम इंडिया के कप्तान थे. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया था.

    अब इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने इस पूरे मामले पर अपना मत रखा है. मोईन का मानना है कि विराट को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की अगुआई करनी चाहिए, हालांकि मोईन ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विराट ऐसा करेंगे. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मोईन ने कहा, ‘क्योंकि विराट इस सीरीज में पहले भी कप्तान थे इसलिए मैं कप्तानी विराट को दूंगा.’ उन्होंने कहा, आखिरी में यह विराट का ही फैसला होगा वह इसे (कप्तानी) लेना चाहते हैं या नहीं.


    ‘इंग्लैंड का पलड़ा भारी’
    मोईन अली को लगता है कि इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा. वो अभी न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर आए हैं. मोईन ने कहा कि अगर यह सीरीज पिछले ही साल खत्म हो गई होती तो भारत यह सीरीज 3-1 से जीत सकता था पर अब इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. भारत ने इंग्लैंड में क्रिकेट भी कम खेला है. आपको बता दें भारत ने पिछले 4 महीने से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. इस साल मार्च में टीम इंडिया ने अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था जो श्रीलंका के खिलाफ था.

    रोहित नहीं खेले तो बुमराह होंगे कप्तान
    रोहित का इस मैच में खेलना आरटीपीसीआर रिपोर्ट पर निर्भर करता है. 30 जून को अगर रोहित की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वो बर्मिंघम टेस्ट में खेल सकते हैं. रोहित के न खेलने की सूरत में तेज गेंदबाज बुमराह को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

    Share:

    SC से कहा- हमें राष्ट्रपति चुनाव लड़ना हैं, नियम बदलें; कोर्ट ने उठाया ये कदम

    Wed Jun 29 , 2022
    नई दिल्ली: आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो अजब याचिकाएं दाखिल की गईं. इनमें से एक में सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि वह 2007 से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हर बार उनका आवेदन खारिज हो जाता है. ऐसे में नियम बदलकर उन्हें राष्ट्रपति चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved