• img-fluid

    T20 WC: विराट कोहली बोले- न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी ये रणनीति, मैच से पहले ब्रेक का मिलेगा पूरा लाभ

  • October 26, 2021

    दुबई। टी20 विश्व कप (t20 world cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ दस विकेट की हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian captain Virat Kohli) का कहना है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अगले मैच से पहले छह दिन का अंतराल है। ऐसे में टीम को फिर से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। भारत को पाकिस्तान (Pakistan to India) के खिलाफ विश्व कप में 29 वर्षों में पहली हार मिली है।

    भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को है। कोहली ने कहा कि इस ब्रेक के दौरान टीम को मदद मिलेगी। हमने आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण यहां खेला है। उसके बाद हम विश्व कप में उतर गए। इस विश्राम से खिलाड़ी तरोताजा होकर उतरेंगे और फिटनेस का स्तर भी बेहतर करने में मदद मिलेगी। योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी और फिर से एकजुट हो सकेंगे। बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

    क्या रोहित हो सकते हैं बाहर?
    कोहली को संवाददाता सम्मेलन में उस समय अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ जब उनसे पूछा गया कि पाक के खिलाफ विफलता के बाद रोहित को टीम से बाहर किया जा सकता है या नहीं। रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे।

    भारतीय कप्तान ने निराशा में सिर हिलाते हुए कहा, ‘यह साहसिक सवाल है। आपको क्या लगता है, सर? क्या आप रोहित को बाहर करेंगे? आपको पता है हमने जो पिछला मैच खेला था उसमें उन्होंने क्या किया था, अविश्वसनीय।’
    हमें पता है कि मैच कैसे चला और किस मोड़ से गलती हुई। यह पता होना जरूरी है कि एक टीम के रूप में हमारी क्या कमियां रहीं। हम उसमें सुधार करेंगे। अभी टूर्नामेंट में बहुत मैच बाकी हैं। – विराट कोहली


    टॉस हो गया है बॉस
    टूर्नामेंट में टॉस महत्वपूर्ण हो गया है। बाद में बल्लेबाजी करना अपेक्षाकृत आसान रहता है। ऐसे में आप अच्छी शुरुआत करने में सफल रहते हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। पाक के खिलाफ मैच में दस ओवरों के बाद ही ओस ने प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया था।

    फिर भी दिखाया बड़ा जज्बा : भारतीय टीम मैच हार गई लेकिन उसके बाद भी कप्तान विराट कोहली ने खेल भावना का परिचय देते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को बधाई दी और मोहम्मद रिजवान को गले से लगाया।

    ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन : भारतीय टीम मैच से पहले ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के समर्थन में घुटने के बल बैठी। अमेरिका में एक अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लायड के बाद इस अभियान ने काफी जोर पकड़ा था। पाक टीम ने भी ऐसा किया था। कोहली का कहना है कि ऐसा टीम प्रबंधन के कहने पर किया गया।

    जीत के बाद रो पड़े बाबर के पिता
    विश्व कप में पाकिस्तान की टीम इंडिया पर ऐतिहासिक जीत के गवाह कप्तान बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी भी बने। स्टेडियम में मौजूद सिद्दीकी जीत के बाद फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए। इस दौरान लोग उन्हें मुबारकबाद देते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    Share:

    कश्मीर के बांदीपुरा में सैनिको पर ग्रेनेड से हमला ,5 लोग जख्मी

    Tue Oct 26 , 2021
    श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)  में आतंकियों (terrorists)  द्वारा हमले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर से वहां के बांदीपुरा (Bandipura) में सुरक्षाबलों (security forces)  को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में पांच स्थानीय लोग घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक एएनआई जम्मू कश्मीर (ANI Jammu Kashmir)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved