नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Indian batsman Virat Kohli) ताजा जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में चार पायदान गिरकर आठवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि टीम के साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कम स्कोर करने के बाद, राहुल ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और भारतीय टीम का सुपर 12 चरण में ही सफर खत्म हो चुका था।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम नंबर 3 पर आ गए हैं। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी रासी वैन डेर डूसन की भी शीर्ष 10 में वापसी हो गई है। वह 10वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म शीर्ष पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को फायदा हुआ है। ज़म्पा पांचवें और हेजलवुड आठवें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के वाहिन्दु हसरंगा शीर्ष पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी दूसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved