img-fluid

Virat Kohli पहुंचे द्रविड़-गांगुली के रिकॉर्ड्स के करीब, 26 रन बनाते ही निकल जाएंगे आगे

January 18, 2022

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सभी फॉर्मेस की कप्तानी से हटने के बाद पहली बार बतौर प्लेयर किसी इंटरनेशनल मैच में नजर आएंगे. वो पुरानी नाकामियों को भूलकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में धमाल मचाने को तैयार हैं.

धमाल मचाने को तैयार हैं विराट
विराट कोहली (Virat Kohli) अब नई एनजर्सी के साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज (India vs South Africa ODI Series) में धमाल मचाने को बेकरार हैं क्योंकि उनके निशाने भारत के 2 दिग्गज क्रिकेटर्स का रिकॉर्ड होगा.

तोड़ेंगे देंगे गांगुली-द्रविड़ का रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी वनडे सीरीज में अगर 91 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन अपने नाम करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे और 26 रन बनाते ही सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को आगे छोड़ देंगे.

SA के खिलाफ वनडे में विराट का रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे 27 वनडे मुकाबलों में 1287 रन बना चुके हैं जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. विराट इस मामले में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पछाड़ सकते हैं जिन्होंने क्रमश: 1313 और 1309 रन बनाए हैं.


सचिन तेंदुलकर हैं टॉप पर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 2001 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर प्रोटियाज टीम के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस हैं जिन्होंने 1535 रन का आंकड़ा छुआ था.

IND vs SA ODI में टॉप स्कोरर
सचिन तेंदुलकर – 2001 रन
जैक कालिस – 1535 रन
गैरी कर्स्टन – 1377 रन
एबी डिविलियर्स – 1313 रन
सौरव गांगुली – 1313 रन
राहुल द्रविड़ – 1309 रन
विराट कोहली – 1287 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1109 रन

19 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से पार्ल (Paarl) शहर को बोलैंड पार्क (Boland Park) में होगी. 21 जनवरी को इसी मैदान पर दूसरा मैच होगा. 23 जनवरी को सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा.

Share:

स्टाफ की 'करतूत' ने फिर कराई मंत्री की किरकिरी

Tue Jan 18 , 2022
मोहन यादव से मिलने गए छात्रों को ओएसडी ने दिखाया थप्पड़ भोपाल। स्टाफ की वजह से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की एक फिर जमकर किरकरी हो रही है। मंत्री के ओएसडी विजय बुधवानी ने ऑनलाइन पैटर्न पर परीक्षा कराने की मांग को लेकर बंगले पहुंचे छात्रों को थप्पड़ मारने की धमकी दी। इसका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved