img-fluid

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, काफिले का वीडियो वायरल

January 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) के लिए अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गए हैं। उनके अयोध्या पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। किंग कोहली अपने काफिले के साथ यहां पहुंचे हैं। बता दें, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विराट कोहली समेत सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के अलावा शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित तमाम स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते आयोध्या नगरी इस समय दुल्हन की तरह सजी हुई है। देशभर से तमाम लोग इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। अयोध्या में इस समय सुरक्षा भी काफी कड़ी है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज कुछ ही घंटों का समय बाकी है। इससे पहले शुभ संस्कारों की शुरुआत मंगलवार 16 जनवरी को ही हो गई थी, जो 21 जनवरी रविवार तक जारी रहीं। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड (12:29:08-12:30:32) का मुहूर्त चुना गया है।

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अटेंड करने के बाद अयोध्या से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी धीरे-धीरे हैदराबाद पहुंच रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है, मगर अभी तक उनके अयोध्या पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.

Share:

गुजरात में भगवान राम की शोभा यात्रा पर पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Mon Jan 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा जिले (mehsana district) में रविवार को भगवान राम (lord ram) की “शोभा यात्रा” (Shobha Yatra) पर पथराव (Stone pelting) की घटना सामने आई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि शोभा यात्रा पर पथराव के बाद आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्रसिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved