• img-fluid

    विराट कोहली ने की रजत पाटीदार की तारीफ, कहा- बहुत पारियां देखी लेकिन…

  • May 26, 2022


    कोलाकाता: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उनकी पारी के चलते आरसीबी ने यह मुकाबला 14 रन से जीता. उन्होंने इस मैच में आउट हुए बिना 54 गेंद पर 112 रन बनाए. कोलकाता में खेले गए इस एलिमिनेटर मैच में बंगलौर के अहम बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे.

    ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पाटीदार ने धुआंधार बैटिंग की. यह उनका ही कमाल था जिसके चलते बैंगलोर ने 207 रन का स्कोर बनाया. बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 193 रन बना पाई. मैच के बाद विराट कोहली ने रजत पाटीदार की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की.

    आईपीएल से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, मैंने मैच के बाद पाटीदार से कहा था, ‘मैंने इतने सालों से कई प्रभावशाली पारियां और दबाव में खेली गई पारियां देखी हैं. लेकिन रजत पाटीदार की पारी से बेहतर बहुत पारियां नहीं देखी हैं. दबाव में बड़े मैच में एक अनकैप्ड खिलाड़ी ने पहली शतकीय पारी खेली.’ विराट ने आगे कहा, ‘यह महत्वपूर्ण मैच था और मैं तनाव महसूस कर रहा था. क्योंकि मैं उन परिस्थितियों में रहा हूं जहां आपको टीम के रूप में एक सीमा पार करनी पड़ती है. पाटीदार ने जो किया वह खास था. मुझे नहीं लगता कि इसे हल्के में लेना चाहिए.’


    गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया
    फाफ डुप्लेसी के आउट होने के बाद रजत पाटीदार को जल्दी बल्लेबाजी करने आना पड़ा. उन्होंने मैदान पर आती ही स्ट्रोक लगाने शुरू कर दिए. हालांकि इस दौरान लखनऊ के फील्डरों ने उनके 3 कैच भी छोड़े. बाद में जिसका पाटीदार ने पूरा फायदा उठाया. उन्होंने आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पाटीदार ने अपना शतक महज 49 गेंदों पर पूरा किया. वह आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर हैं. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. इस दौरान पाटीदार ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा.

    क्वालीफायर-2 में रॉयल्स से मुकाबला
    लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच जीतने के बाद बैंगलोर की टीम क्वालिफायर- 2 में पहुंच गई है. दूसरे क्वालिफायर में आरसीबी का मुकाबला संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 मई को अहमदबाद में खेला जाएगा. फाइनल में पहुंचने के लिए आरसीबी को यह बाधा पार करनी होगी. अगर फाफ डुप्लेसी की टीम यह मैच जीत जाती है तो उसका मुकाबला फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा.

    Share:

    राष्ट्रपति से मिलने वालों का पहले RTPCR Test होगा

    Thu May 26 , 2022
    सभी की कोरोना रिपोर्ट की जाँच होगी-पुलिस विभाग के 84 लोग पहुँचे जाँच कराने जिला प्रशासन एवं अन्य माध्यमों से गणमान्य नागरिकों की सूची बनी उज्जैन। कोरोना भले ही एक तरह से चला हो गया है लेकिन राष्ट्रपति से मिलने वाले सभी लोगों की आरटीपीसीआर जाँच होगी, इसके बाद ही उन्हें राष्ट्रपति से मिलने दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved