नई दिल्ली (New Dehli)। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Indian batsman Virat Kohli)अपने करियर में पहली बार अपने बर्थडे पर वनडे (ODI on birthday)इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket)मैच खेलने जा रहे हैं। वे दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate)पर अपने जन्मदिन के खास मौके (special occasions)पर खेलने उतरे हैं, लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको कभी भी 15 साल के करियर में उनको मौका नहीं मिला था। हालांकि, वे अपने 35वें दिन पर आज यानी 5 नवंबर 2023 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मैदान पर उतरने वाले हैं।
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच कोलकाता में होगा तो विराट कोहली के लिए ये खास पल होगा, क्योंकि यही वो वनडे इंटरनेशनल मैच है, जब वे पहली बार अपने बर्थडे पर खेलने वाले हैं। इससे पहले एक टेस्ट और एक टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने खेला है। खास बात ये है कि टेस्ट मैच भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था, जब टी20आई वे स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले थे।
इंटरेस्टिंग फैक्ट ये भी है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 का वह टेस्ट मैच भारतीय धरती पर कप्तान के रूप में विराट कोहली का पहला मैच था। वहीं, स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 टी20 विश्व कप मैच टी20आई क्रिकेट में कप्तान के रूप में विराट कोहली की आखिरी सीरीज थी। अच्छी बात ये है कि उन दोनों मैचों में भारत को जीत मिली थी। ऐसे में फैंस यहां भी विराट कोहली के बर्थडे पर जीत चाहते हैं।
विराट कोहली के प्रोफेशनल करियर में पांच मौके और आए हैं, जब वे अपने बर्थडे के आसपास इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल मैच खेलने उतरे हैं। एक बार चार नवंबर तो चार बार 6 नवंबर को वे क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं। 6 नवंबर 2013 को विराट ने टेस्ट मैच खेला है, जबकि अगले साल वे इसी तारीख को वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे। 2017 में विराट ने 4 नवंबर को टी20 मैच खेला था। आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच विराट 6 नवंबर को खेले और इसी दिन पिछले साल वे टी20 वर्ल्ड कप मैच में उतरे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved