नई दिल्ली: क्रिकेटर इशांत शर्मा (Ishant Sharma ) की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)के साथ कमाल की बांडिंग रही है. दोनों प्लेयर्स ने जूनियर स्तर से दिल्ली के लिए एक साथ घरेलू क्रिकेट खेला और बाद में भारतीय टीम के लिए भी कई वर्षों तक साथ खेले. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, विराट के गोलमटोल खिलाड़ी से टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी के रूप में हुए बदलाव के दौर के भी गवाह रहे है.
इशांत के अनुसार, दिल्ली में रहने और साथ-साथ क्रिकेट खेलने के लंबे दौर में उन्होंने विराट कोहली की पार्टी और टैटू के प्रति दीवानगी का दौर देखा है और अब वह एक अलग विराट को भी देख रहे हैं. मौजूदा समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशांत ने रनबीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर अपने और विराट कोहली से जुड़े आत्मीय और पुरानी यादों को साझा किया. अपने अंडर-19 के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार कोलकाता में मैच से पहले विराट सारी रात पार्टी करते रहे और अगले दिन उन्होंने 250 रन की पारी खेल डाली.
दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली के उस दौर का जिक्र किया जब वर्ल्डकप 2011 के बाद अपनी फिटनेस पर काम किया और कठिन फिजिकल वर्क और डाइट के बदौलत खुद में जबर्दस्त बदलाव लेकर आए. अपनी मानसिक ताकत और क्रिकेट कौशल के कारण उन्होंने अपने खेल को अलग ही स्तर पर स्थापित कर लिया.
विराट कोहली का छोले-भटूरे को लेकर ‘प्रेम’ किसी से छुपा नही है. अपनी पूर्व की बातचीत में वे इसे अपनी पसंदीदा डिश बता चुके हैं. कोहली की इच्छाशक्ति की प्रशंसा करते हुए ईशांत ने बताया कि छोले-भटूरे इतने पसंद होने के बावजूद अपनी क्रिकेट की खातिर विराट ने 2012 के बाद से एक या दो बार ही इन्हें खाया है.
लंबे कद के इस गेंदबाज ने कहा, ‘दिल्ली के लोग खाने के शौकीन होते हैं लेकिन उसने सब कुछ छोड़ दिया. 2012 से मैंने उसे एक या दो बार ही छोले-भटूरे खाते हुए देखा है.’गौरतलब है कि 34 वर्ष के इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में खेला था जबकि 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लिया था. इशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट चटकाए जबकि 80 वनडे में 115 विकेट लिए हैं. 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved