• img-fluid

    विराट कोहली वनडे के बादशाह बनने से एक कदम दूर विराट, दिवाली पर आ सकती है ऐतिहासिक पारी

  • November 11, 2023

    नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मैच में भारत और नीदरलैंड्स की टीमें 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में टीम इंडिया का ये आखिरी मैच होगा। भारत ने अभी तक खेले सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है। ये मैच टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के लिए काफी अहम रहने वाला है। वह इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो वनडे क्रिकेट में अभी तक कोई भी अपने नाम नहीं कर सका है।

    वनडे का बादशाह बनने से एक कदम दूर
    विराट कोहली के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वनडे शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी। ऐसे में अब उनके पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका है। विराट एक शतक और लगाते ही वनडे के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


    वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

    1. विराट कोहली – 49 शतक (277 परियां)
    2. सचिन तेंदुलकर – 49 शतक (452 परियां)
    3. रोहित शर्मा – 31 शतक (259 परियां)
    4. रिकी पोंटिंग – 30 शतक (365 परियां)
    5. सनथ जयसूर्या – 28 शतक (433 परियां)

    वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन
    विराट कोहली के लिए अभी तक ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है। वह 8 मैचों में 543 रन बना चुके हैं। अभी तक वह भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बना चुके हैं। इस साल उन्होंने वर्ल्ड कप में 2 शतक भी लगाए हैं। ऐसे में अब उनकी नजर तीसरे शतक पर रहने वाली है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में ये पहला मौका है जब कोहली ने एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं।

    Share:

    SC ने लैंगिक रूढ़िवादिता पर हैंडबुक में 'सेक्स वर्कर' शब्द में किया संशोधन, अब इन शब्दों का होगा इस्तेमाल

    Sat Nov 11 , 2023
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने लैंगिक रुढ़िवादिता (gender stereotypes) हैंडबुक में सेक्स वर्कर (sex worker) शब्द को बदलने का फैसला लिया है। देश की शीर्ष अदालत ने एंटी ट्रैफिकिंग एनजीओ (NGO) के एक समूह द्वारा चिंता जताने के बाद यह फैसला लिया। सेक्स वर्कर की जगह अधिक समावेशी भाषा (inclusive language) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved