• img-fluid

    MS Dhoni की तुलना में Virat Kohli अधिक सफल टेस्ट कप्तान, यहां देखिए आंकड़े

  • May 30, 2021

    नई दिल्ली । विराट कोहली (Virat Kohli) 60 टेस्ट मैचों में भारत (India) की कप्तानी करने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) की तुलना में अधिक सफल टेस्ट कप्तान (Test Caption) हैं. हालांकि उन्हें अभी भी लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट (Cricket) में एक कप्तान के रूप में भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज की उपलब्धियों की बराबरी करने की जरूरत है. भारत की टीम न्यूजीलैंड (New zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल (18 से 22 जून तक) के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इसके कुछ दिन बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस मैचों से पहले ही विराट कोहली एमएस धोनी के साथ सबसे अधिक संख्या में भारत की टेस्ट कप्तानी करने वाले व्यक्ति के रूप में खड़े हैं. दोनों ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है. 

    हालांकि विराट कोहली अधिक सफल हैं, उन्होंने टीम का 36 जीत में नेतृत्व किया जबकि धोनी की कप्तानी में टीम ने 27 जीत हासिल की है. एशिया के बाहर कप्तान के रूप में भारत के नंबर -3 बल्लेबाज के रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 की टेस्ट सीरीज जीत के साथ सजाया गया था. यह एक ऐसी उपलब्धि थी जिसने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम को 2020-21 में यह उपलब्धि दोहराने का विश्वास दिया था. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में छह में से चार मैच जीते हैं. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक मैच जीता है. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो मैच जीते हैं. और इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है. वह हालांकि न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट हार चुके हैं. इसकी तुलना में एमएस धोनी ने भारत को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट में जीत दिलाई. इससे भी बदतर, वह उस समय शीर्ष पर थे जब भारत को 2011 में इंग्लैंड ने और 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 0-4 से हरा दिया गया था. 


    हालांकि, जब लिमिटेड ओवरों के किकेट की बात आती है, तो एमएस धोनी की बराबरी नहीं की जा सकती. उन्होंने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में सभी प्रमुख ट्राफियां जीती हैं – 50 ओवर का विश्व कप, टी 20 विश्व कप और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी . एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के साथ-साथ चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी दिलाया है. कोई आश्चर्य नहीं कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने धोनी को सभी फॉर्मेट में कोहली से बेहतर कहा है, हालांकि उन्हें लगा कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में बेहतर हैं. विराट कोहली ने 95 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 65 मैच जीते हैं और 27 में एक टाई और दो में कोई नतीजा नहीं निकला है. उन्होंने 45 टी20क में भारत का नेतृत्व किया। भारत ने 27 जीते और 14 हारे हैं. इसकी तुलना में एमएस धोनी ने 200 मैचों में भारत का नेतृत्व किया. इनमें से 110 जीते, 74 हारे. धोनी ने 72 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिससे उन्हें 41 जीत, 28 हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की तुलना में कप्तान के तौर पर धोनी का जीत प्रतिशत उल्लेखनीय नहीं है, लेकिन धोनी ने भारत के लिए जो बड़ी ट्राफियां जीती हैं, उसने उन्हें बाकी लोगों से ऊपर रखा है.

    Share:

    पेट्रोल-डीजल के दामों में आज नहीं हुआ कोई परिवर्तन, कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार

    Sun May 30 , 2021
      नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में हुई बढ़ोत्तरी ने आम आदमी का ही तेल निकाल दिया है. सरकारी तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह आज यानी रविवार के दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved