नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को WTC 2023 का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कोहली ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल में विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में वह अभी 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह से वह मैच में कुल 58 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 93 मैचों में 5003 रन बनाए हैं।
भारत के लिए ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 2000 रन
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में सिर्फ 21 बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 2037 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved