img-fluid

विराट कोहली ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

April 21, 2024

डेस्क: कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने आउट होने से पहले एक ऐसा कारनामा किया जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था। वह एक खास लिस्ट में टी20 के सभी विस्फोटक बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस मैच में 7 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने 1 चौका और 2 छक्के जड़े। इसी दौरान उन्होंने आईपीएल में 250 छक्के पूरे किए। वहीं, आरसीबी के लिए अब उनके 264 छक्के हो गए हैं। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 264 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने एक टीम के लिए इतने छक्के नहीं लगाए थे।


आईपीएल में 250 छक्के जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज
विराट कोहली आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डि विलियर्स कर चुके हैं। क्रिस गेल 357 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा आईपीएल में अभी तक 275 छक्के लगा चुके हैं और एबी डि विलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 251 छक्के लगाए थे। दूसरी ओर एमएस धोनी आईपीएल में 250 छक्के जड़ने से 3 छक्के दूरे हैं।

आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के

  • 250 – आरसीबी के लिए विराट कोहली
  • 239 – आरसीबी के लिए क्रिस गेल
  • 238 – आरसीबी के लिए एबी डि विलियर्स
  • 224 – एमआई के लिए रोहित शर्मा

Share:

बिहार में बदतर हालत में अस्पताल, एम्बुलेंस नहीं मिला तो मां को ठेले पर ले गया बेटा

Sun Apr 21 , 2024
भागलपुर। पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सिस्टम बदहाल स्थिति में है। ना यहां सही से इलाज होता है और ना ही मरीज को एम्बुलेंस मिलती है। इसकी एक बानगी शनिवार को देखने को मिली। चिलचिलाती धूप में एक बुजुर्ग को उसका बेटा ठेला पर लादकर मायागंज अस्पताल से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved