img-fluid

विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 4 साल बाद सिडनी में देखा सबसे बुरा दिन

January 03, 2025

सिडनी: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2024 काफी खराब गुजरा था. वे साल भर अपनी खराब फॉर्म से जूझते रहे. फैंस को उम्मीद थी कि विराट 2025 में शानदार शुरुआत करेंगे लेकिन उन्होंने नए साल में भी पुरानी कमजोरी के चलते अपना विकेट गंवा दिया. विराट सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट हो गए और इसी के साथ एक शर्मनाम रिकॉर्ड भी उन्होंने बना दिया. विराट की यह पारी उनके टेस्ट करियर में बिना बाउंड्री के सबसे लंबी पारी बन चुकी है.

कोहली ने सिडनी टेस्ट में 69 गेंदों का सामना करते हुए महज 17 रन बनाए. 69 गेंदों में विराट ने ना ही कोई चौका लगाया और ना ही कोई छक्का उनके बल्ले से निकला. यह पारी उनके टेस्ट करियर की बिना किसी बाउंड्री के सबसे लंबी पारी साबित हो गई. इससे पहले विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में 48 गेंदें खेलते हुए कोई बाउंड्री नहीं लगाई थी. तब विराट ने महज 11 रन बनाए थे.


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं. विराट अब तक इस दौरे पर आठ में से सात पारियों में इसी तरह आउट हुए हैं. सिडनी टेस्ट में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. स्कॉट बौलेंड की बाहर जाती गेंद विराट के बल्ले का किनारा लेते हुए डेब्यूटेंट बीयू वेबस्टर के हाथों में समा गई और विराट साल की अपनी पहली ही पारी में फ्लॉप हो गए. जो गलती वे 2024 में करते रहे उसे वे 2025 में भी नहीं सुधार पाए.

विराट के लिए ये ऑस्ट्रेलियाई दौरा बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा. पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया था. लेकिन इसके बाद एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न में विराट कोहली ने फैंस को एक के बाद एक लगातार निराश किया. सिडनी में भी यह क्रम नहीं टूटा. मौजूदा सीरीज में विराट पांच मैचों की 9 पारियों में महज 184 रन बनाए पाए हैं. एक शतक के अलावा उनके बल्ले से कोई हाफ सेंचुरी भी नहीं निकली.

Share:

तीन महीने में 25 ग्रिड तैयार करने की जद्दोजहद, इंदौर में गंगाडैम, गारी पिपलिया में दो नए होंगे तैयार

Fri Jan 3 , 2025
केंद्र से रियायत चाहिए तो समयसीमा में काम करना होगा बिजली कंपनी को इन्दौर। केंद्र सरकार एवं केंद्रीय ऊर्जा विभाग के द्वारा बिजली कंपनियों को रिवेंपड डिस्टीब्यूशन सेंटर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत करोड़ों रुपए की रियायत जाती है। यह काम समयसीमा में करना होता है इंदौर बिजली कंपनी 80 ग्रिड इस योजना के बना रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved