• img-fluid

    विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का पर्थ स्टेडियम में धांसू रिकॉर्ड, कोहली ने भी बहाया पसीना

  • November 14, 2024

    मुंबई। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम ने पर्थ में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वे अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते दिख रहे हैं।

    कोहली पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। कोहली हाल के दिनों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी कोशिश ऑस्ट्रेलिया में फॉर्म में वापसी करने पर टिकी होंगी। कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज में कुल 93 रन ही बना सके थे। कोहली का नहीं चलना भी भारत की हार का बड़ा कारण रहा था।



    ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रहा है कोहली का रिकॉर्ड
    कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अच्छा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वोच्च स्कोर 169 रन है जो उन्होंने 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया था। सोशल मीडिया पर कोहली का अभ्यास करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडिया में पूर्व भारतीय कप्तान कोहली पैड पहनते नजर आ रहे हैं।

    बुमराह-सिराज जैसे खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा
    भारतीय टीम ने बुधवार को ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया जिसमें कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हुए। अभ्यास सत्र मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में हुआ। हालांकि, अभ्यास सत्र का मुख्य आकर्षण कोहली रहे। कोहली ने नेट पर बल्लेबाजी के दौरान कई तरह के शॉट का अभ्यास किया। अभ्यास में ऋषभ पंत भी शामिल थे। पंत और यशस्वी जायसवाल ने मंगलवार को भी ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था और नेट पर बल्लेबाजी की थी।

    डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से अहम है दौरा
    भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे क्योंकि उसे हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है। भारत को अगर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 4-0 से जीतनी होगी।

    Share:

    UP : प्रदर्शन कर रहे UPPSC अभ्यर्थियों पर एक्शन, छात्रों को घसीट कर ले गई पुलिस; तनाव की स्थिति

    Thu Nov 14 , 2024
    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने सुबह 8:00 बजे अचानक पुलिस फोर्स (Police Force) पहुंची और कुछ छात्रों (students) को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे (student leader ashutosh pandey) भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे। इस खींचतान में धरने पर बैठी कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved